Advertisement

Fatehpur: सड़क किनारे खड़े होकर देख रहे थे बारात, तेज रफ्तार पिकअप ने 5 बच्चों को कुचल दिया

फतेहपुर जिले में देर रात एक दर्दनाक हादसा हो गया. बारात की अगवानी के दौरान रोड किनारे खड़े पांच बच्चों को अनियंत्रित पिकअप ने कुचल दिया. इस हादसे में एक बच्चे की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई और तीन बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए. 

बारात देखने के दौरान हादसा (सांकेतिक फोटो) बारात देखने के दौरान हादसा (सांकेतिक फोटो)
नीतेश श्रीवास्तव
  • फतेहपुर ,
  • 07 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 10:38 AM IST

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में मंगलवार की रात एक दर्दनाक हादसा हो गया. बारात की अगवानी के दौरान रोड किनारे खड़े पांच बच्चों को अनियंत्रित पिकअप ने कुचल दिया. इस हादसे में एक बच्चे की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई और तीन बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए. 

वहीं, एक बच्चे को मामूली चोट आई है. घायलों को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है. फिलहाल, उनका इलाज चल रहा है. 

Advertisement

दरअसल, फतेहपुर जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के झारखंडी का पुरवा मजरे मवई के रहने वाले पप्पू के घर बारात थाना क्षेत्र के गणेशपुर गांव के रहने वाले बलराम के घर आई थी. अगवानी के दौरान बारात के साथ आए पांच बच्चे रोड के किनारे खड़े थे. तभी तेज रफ्तार से आ रहे पिकअप ने पांचों बच्चों को कुचल दिया, जिससे हुसैनगंज थाना क्षेत्र के गणेशपुर निवासी 14 वर्षीय निकेश की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई. 

जबकि, 15 वर्षीय सूरज, 15 वर्षीय आयुष, 14 वर्षीय सचिन की हालत गंभीर देखते हुए इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां बच्चों की हालत नाजुक देखते हुए डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया है. इस घटना में एक बच्चे को मामूली चोट आई है. 

Advertisement

हादसे के बाद पिकअप चालक हुआ फरार 

घटना के बाद पिकअप चालक मौके पर पिकअप छोड़कर फरार हो गया, जिसकी तलाश पुलिस द्वारा की जा रही है. पुलिस के मुताबिक, बच्चे बारात में शामिल होने आए थे तभी अनियंत्रित पिकअप ने रोड किनारे खड़े पांचों बच्चों को कुचल दिया. जिसमे एक बच्चे की मौत हो गई. घायल हुए चार बच्चों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. घटना के बाद चालक पिकअप छोड़कर फरार हो गया है जिसकी तलाश की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement