Advertisement

फतेहपुर: गोकशी के लिए ले जा रहे थे गाय, पुलिस ने रोका तो कर दी फायरिंग, एनकाउंटर के बाद दो गिरफ्तार

फतेहपुर में मुठभेड़ के बाद दो बदमाशों को गिरफ्तार किया गया. दोनों गोकशी के लिए एक गाय को ले जा रहे थे. लेकिन घटना को अंजाम देने से पहले पुलिस ने उन्हें दबोच लिया. 

फतेहपुर: एनकाउंटर के बाद पकड़े गए बदमाश फतेहपुर: एनकाउंटर के बाद पकड़े गए बदमाश
aajtak.in
  • फतेहपुर,
  • 03 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 5:54 PM IST

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में मंगलवार (3 अगस्त) को एक मुठभेड़ के बाद दो लोगों को गिरफ्तार किया गया. बताया जा रहा है कि दोनों गोकशी के लिए एक गाय को ले जा रहे थे. लेकिन घटना को अंजाम देने से पहले पुलिस ने उन्हें दबोच लिया. 

हथगवां थाने के एसएचओ वृंदावन राय ने न्यूज एजेंसी को बताया कि सूचना मिली थी कि कुछ लोग ईंट भट्टे पर गोकशी करने जा रहे हैं. इस पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और उन्हें घेर लिया, जिसके बाद अपराधियों ने टीम पर फायरिंग कर दी. 

Advertisement

वृंदावन राय ने आगे बताया कि पुलिस की जवाबी फायरिंग में महफूज उर्फ ​​कल्लू (40) और महमूद हसन (44) के पैर में गोली लग गई. जिसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया. गोकशी के लिए ले जाई जा रही गाय को पुलिस ने बचा लिया है. 

एसएचओ के मुताबिक, आरोपियों के पास से दो देसी तमंचे और गोकशी में इस्तेमाल होने वाले उपकरण बरामद किए गए हैं. फिलहाल, दोनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है. महफूज हिस्ट्रीशीटर है और उसके खिलाफ 13 मामले दर्ज हैं, जबकि हसन के खिलाफ तीन मामले दर्ज हैं. 

रिपोर्ट के अनुसार, सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र में एक भट्ठा के पीछे गोकशी करने की सूचना मिली थी. जिसपर मंगलवार तड़के थानाध्यक्ष अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस टीम ने आरोपियों को घेर लिया और उनसे आत्मसमर्पण करने के लिए कहा. मगर आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. आत्मरक्षा में पुलिस ने गोली चलाई तो महफूज व महमूद पैरों में गोली लगने से घायल हो गए. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement