Advertisement

'बदमाश कहीं के, धक्का देकर आगे निकल रहा...', फतेहपुर DM इंदुमती ने शख्स को जड़ा थप्पड़, VIDEO

फतेहपुर की डीएम सी. इंदुमती का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वह एक शख्स को थप्पड़ जड़ते हुए नजर आ रही हैं. बताया जा रहा है कि वो शख्स डीएम को धक्का देकर आगे निकल रहा था.

फतेहपुर: औचक निरीक्षण पर निकलीं डीएम सी इंदुमती फतेहपुर: औचक निरीक्षण पर निकलीं डीएम सी इंदुमती
aajtak.in
  • फतेहपुर ,
  • 06 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 10:35 AM IST

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर की डीएम सी. इंदुमती का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वह निरीक्षण के दौरान ऑफिस के अंदर बाहरी व्यक्ति को थप्पड़ जड़ते हुए नजर आ रही हैं. बताया जा रहा है कि बाहरी व्यक्ति डीएम को धक्का देकर आगे निकल रहा था. इससे डीएम गुस्सा हो गईं और उन्होंने फौरन थप्पड़ जड़ दिया. इतना ही नहीं डीएम ने उसे जमकर फटकार भी लगाई.  

Advertisement

46 सेकंड के इस वीडियो में डीएम सी इंदुमती के तेवर देखे जा सकते हैं. डीएम ने धक्‍का मारने वाले व्यक्ति से कहा- मैं खड़ी हूं, तेरा दिमाग खराब है, एक महिला खड़ी है और तुम धक्का-मुक्की करके आगे बढ़ रहे हो. बदमाश कहीं के. कौन है तू. किसलिए आए हो. 

देखें वीडियो- 

इस बीच किसी ने इसका वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हालांकि, इस मौके पर डीएम के मातहत वीडियो बना रहे लोगों को मना करते नजर आए. वहीं, इस घटनाक्रम के दौरान डीएम इंदुमती काफी गुस्से में नजर आईं. 

दरअसल, इन दिनों डीएम इंदुमती जिला मुख्यालय से लेकर तहसील के कार्यालयों तक लगातार औचक निरीक्षण कर रही हैं. इसी क्रम में सोमवार को उन्होंने मुख्यालय के सब रजिस्ट्रार ऑफिस, डूडा ऑफिस  में निरीक्षण किया. जब डीएम डूडा ऑफिस में औचक निरीक्षण करने पहुंची तो डीएम को देखते अफरा-तफरी मच गई. इस दौरान एक बाहरी व्यक्ति से डीएम को धक्का लग गया. बस फिर क्या था, डीएम ने तुरंत पलटकर उस व्‍यक्ति को थप्पड़ जड़ दिया. 

Advertisement

वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे फतेहपुर की डीएम ऑफ़िसों का निरीक्षण कर रही हैं. वो अधिकारियों/कर्मचारियों को कोई निर्देश दे रही हैं. तभी पीछे खड़े एक शख्स से उन्हें धक्का लग जाता है. इसपर वो भड़क उठती हैं और उसे फौरन थप्पड़ जड़ देती हैं. फिर जमकर फटकार लगाती हैं. डर के मारे वो शख्स दूर हट जाता है. ये देख वहां मौजूद अन्य लोग सकपका जाते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement