Advertisement

शादी से इंकार करने पर लड़की का कत्ल... प्रेमी ने मां और जीजा के साथ मिलकर रची थी साजिश

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में शादी से इनकार करने पर युवक ने अपनी मां व जीजा के साथ मिलकर लड़की की हत्या कर दी. इस पूरे घटनाक्रम का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने हत्या के बाद लड़की के शव को 90 किलोमीटर दूर ले जाकर फेंक दिया था. पुलिस ने इस मामले में आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी. पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.
नीतेश श्रीवास्तव
  • फतेहपुर,
  • 03 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 10:10 AM IST

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में एक लड़की की हत्या कर दी गई थी. इस केस का खुलासा करते हुए पुलिस ने लड़की के प्रेमी सहित 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. एसपी का कहना है कि लड़की और एक युवक के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था. कई महीने दोनों साथ भी रहे, लेकिन लड़की ने शादी करने से इनकार कर दिया था. इस वजह से प्रेमी ने अपनी मां और जीजा के साथ मिलकर लड़की की हत्या कर दी थी. इस केस में पुलिस ने तीनों आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, यह घटना फतेहपुर के जाफरगंज थाना क्षेत्र के नयापुरवा मजरे तेदुली लाखीपुर गांव की है. यहां 8 महीने पहले सड़क किनारे झाड़ियों में 19 साल की लड़की का शव मिला था. केस को उलझाने के लिए 90 किलोमीटर दूर ले जाकर हत्या कर सड़क के किनारे झाड़ियों में शव फेंक दिया गया था.

गांव में मेले के दौरान हुई थी लड़की से मुलाकात

पुलिस का कहना है कि लड़की का प्रेमी 19 वर्षीय दिवेश रैदास सवत का रहने वाला है. कोतवाली क्षेत्र के टेनी गांव में आरोपी दिवेश रैदास की रिश्तेदारी थी, इस वजह से उसका गांव आना जाना रहता था. जनवरी 2021 में गांव में मेले के दौरान दिवेश की मुलाकात लड़की से हुई थी. इसके बाद दोनों ने मोबाइल नंबर शेयर किया और धीरे-धीरे प्रेम प्रसंग शुरू हो गया.

Advertisement

अप्रैल 2021 में आरोपी युवक दिवेश लड़की को लेकर हरियाणा के पानीपत चला गया. उसके बाद आरोपी ने लड़की को 6 महीने तक अपने जीजा रामबाबू के घर लुधियाना में रखा. वहीं युवक ने शादी का प्रस्ताव रखा तो लड़की ने इनकार कर दिया.

आरोपियों ने लड़की का गला दबाकर कर दी थी हत्या

पुलिस के अनुसार, शादी से इनकार करने पर आरोपी दिवेश लड़की को लेकर मंझिलगांव बस स्टॉप पर पहुंचा. वहीं पर आरोपी की मां शांति देवी और पिता दिनेश रैदास और जीजा एक बोलेरो से पहुंचे और लड़की को 90 किलोमीटर दूर जाफरगंज थाना क्षेत्र में ले जाकर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी.

इसके बाद शव झाड़ियों में फेंककर चले गए. आरोपी लड़की के जेवरात और आधार कार्ड व सर्टिफिकेट भी ले गए थे. पुलिस ने इस पूरे मामले में सर्विलांस की मदद से खुलासा करते हुए आरोपी दिवेश, उसकी मां शांति देवी और जीजा रामबाबू रैदास को गिरफ्तार कर लिया है.

घटना को लेकर क्या बोले पुलिस अधीक्षक?

एसपी उदयशंकर सिंह ने बताया कि 12 अप्रैल 2023 को थाना जाफरगंज अंतर्गत नयापुरवा के जंगल में एक अज्ञात शव मिला था. पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर अज्ञात में केस दर्ज किया था. गहराई से छानबीन की गई तो घटना में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया.

Advertisement

अज्ञात लड़की के शव की शिनाख्त कराई गई तो पता चला कि लड़की 2021 से गायब थी और प्रेमी के साथ वह पानीपत हरियाणा और लुधियाना पंजाब में डेढ़ वर्ष तक रही. इसके बाद प्रेमी ने अपने बहनोई, पिता और मां के साथ उसको जंगल में सुनसान स्थान पर ले जाकर हत्या कर दी थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement