Advertisement

फतेहपुर में पत्रकार की हत्या के मामले में 5 गिरफ्तार, गैंगस्टर एक्ट के तहत होगा एक्शन

फतेहपुर में पत्रकार की हत्या के मामले में पुलिस ने पांच संदिग्धों को गिरफ्तार किया है. पुलिस की ओर से बताया गया है कि अभी 10 आरोपी फरार हैं, जिनकी जल्द ही गिरफ्तारी कर ली जाएगी. इन आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत एक्शन लिया जाएगा.

फतेहपुर में पत्रकार की हत्या के मामले 5 अरेस्ट फतेहपुर में पत्रकार की हत्या के मामले 5 अरेस्ट
aajtak.in
  • फतेहपुर,
  • 03 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 1:55 PM IST

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में पत्रकार की हत्या के तीन दिन बाद पुलिस ने शनिवार को इस मामले में पांच संदिग्धों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि इस मामले में चार अन्य नामजद और छह अज्ञात व्यक्ति अभी भी फरार हैं. हम इनके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करने पर विचार कर रहे हैं.  

फतेहपुर में एक अखबार के रिपोर्टर दिलीप सैनी पर बुधवार की रात को हमला हुआ था. उन पर ये हमला भिटौरा बाईपास के पास कुछ चाकूधारी लोगों ने किया था. पुलिस ने बताया कि बाद में पत्रकार ने कानपुर के एक अस्पताल में दम तोड़ दिया.  

Advertisement

नगर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक तारकेश्वर राय ने कहा कि गिरफ्तार संदिग्धों की पहचान अंकित तिवारी (25), बब्लू उर्फ ​​​​जितेंद्र पटेल (32), विपिन शर्मा (35), चिक्कन उर्फ ​​​​आशीष कुमार (33) और एक राजस्व क्लर्क सुनील राणा के रूप में की गई है. 

पुलिस बोली- संपत्ति विवाद में हुआ मर्डर

पुलिस ने शुरुआत में हत्या के पीछे वित्तीय लेनदेन से जुड़े संपत्ति विवाद को बताया था. इस बीच, पत्रकारों के एक समूह ने शनिवार को सैनी की हत्या के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया और जिला मजिस्ट्रेट को एक ज्ञापन सौंपकर इस कृत्य के लिए जिम्मेदार लोगों के लिए मौत की सजा की मांग की.  

जमीनी विवाद, रात में हमला, चाकू से गोदकर मर्डर... फतेहपुर पत्रकार हत्याकांड में 4 गिरफ्तार

फतेहपुर में पत्रकारों ने निकाला मार्च

इस दौरान पत्रकारों ने काली पट्टियां पहनकर सिविल लाइंस से जिला अदालत तक मार्च निकाला. जहां उन्होंने सीएम योगी संबोधित ज्ञापन जिला मजिस्ट्रेट को सौंपा था. जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष अजय सिंह भदौरिया ने कहा, "दिलीप सैनी के लिए न्याय की मांग को लेकर जिले के सभी पत्रकार एकजुट हैं. हम सैनी के परिवार के लिए एक करोड़ रुपये का मुआवजा, उनके छोटे भाई के लिए सरकारी नौकरी और अपराधियों के लिए मौत की सजा की मांग करते हैं."

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement