Advertisement

35 दिन में 1400 KM... रामलला के दर्शन करने मुंबई से पैदल निकली मुस्लिम युवती, पहुंचने वाली है अयोध्या

मुंबई की शबनम शेख 1400 किलोमीटर का सफर पूरा कर यूपी के फतेहपुर में दाखिल हो चुकी हैं. वह अयोध्या के राम मंदिर में रामलला के दर्शन के लिए अपने तीन दोस्तों के साथ जा रही हैं, वो भी पैदल. अयोध्या से वे लोग महज 179 किलोमीटर दूर हैं. शबनम का कहना है कि वो भगवान राम से बहुत ज्यादा प्रभावित हैं.

फतेहपुर पहुंचीं शबनम शेख. फतेहपुर पहुंचीं शबनम शेख.
नीतेश श्रीवास्तव
  • फतेहपुर,
  • 25 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 12:01 PM IST

रामलला के दर्शन करने मुंबई से पैदल निकलीं मुस्लिम युवती शबनम शेख अयोध्या से अब 179 किलोमीटर दूर हैं. वो इस समय यूपी के फतेहपुर में पहुंच चुकी हैं. हिंदू धर्म से प्रभावित शबनम शेख का कहना है कि मुझे पैदल चलते हुए पूरे 35 दिन हो चुके हैं. मेरा मकसद केवल भगवान राम के दर्शन करना है. मैं रामलाल के चरण स्पर्श करना चाहती हूं.

Advertisement

उन्होंने बताया कि कि मैंने बचपन से रामायण देखी है, रामलीला देखी है. भगवान राम के किस्से सुने हैं. कहीं न कहीं मैं उनसे बहुत प्रभावित हुई हूं. हिंदू इलाके में रहने के कारण मैंने उनके बारे में काफी कुछ जाना है. बचपन से ही मैं उनको मानती हूं. मैं 21 दिसंबर 2023 को मुंबुई से पैदल चली थी. अब बस हमारी 179 किलोमीटर की यात्रा बच गई है. मेरे साथ तीन दोस्त हैं दो मुंबई से हैं. एक दोस्त भोपाल से है. उसने भोपाल से हमें ज्वाइन किया है.

ये भी पढ़ें: अयोध्या में दिल खोलकर दान, पहले दिन 3.17 करोड़ का चढ़ावा, दो दिन में 7.5 लाख भक्तों ने किए रामलला के दर्शन

शबनम ने कहा कि मेरे तीनों दोस्त यात्रा के दौरान मेरा बहुत ख्याल रख रहे हैं. हम रात-रात भर चलते जा रहे हैं. अगर मेरे पैरों में दर्द होता है तो वो मसाज कर देते हैं. बताया कि हमने 1400 किलोमीटर की यात्रा पूरी कर ली है. ये मेरा सौभाग्य है कि मुझे रामलला के दर्शन करने का मौका मिल रहा है. हम सभी के अंदर भगवान राम बसे हैं. उन्ही की कृपा से मेरी अभी तक की यात्रा अच्छी गई है.

Advertisement

शबनम ने कहा कि अगर भगवान राम ने 14 साल का वनवास काटा है तो क्या हम उनके मंदिर जाने के लिए पैदल यात्रा भी नहीं कर सकते? मैंने देखा है कि कोई साइकिल से तो कोई बाइक से तो कोई पैदल ही रामलला के दर्शन करने के लिए जा रहा है. ऐसे में मैं भी अगर भगवान राम के दर्शन के लिए पैदल जा भी रही हूं तो मेरे लिए सौभाग्य की बात है. हम बस राम नाम जपते हुए चलते जा रहे हैं. इंतजार है तो बस राम भगवान के दर्शन का.

ये भी पढ़ें: पांच हफ्ते में कैसे बदल गया Ram Temple परिसर का स्वरूप, देखिए Satellite Photos

पैरों में छाले पड़े, पर नहीं रुके कदम 

कड़ाके की ठंड के बीच पैदल यात्रा में शबनम शेख के पैरों में छाले पड़ चुके हैं. लेकिन उनकी आस्था के सामने यह छाले बौने नजर आ रहे हैं. सफर में तमाम दुश्वारियों के बीच शबनम के चेहरे में ना थकान दिखाई दी और ना ही चेहरे पर कोई मायूसी है. राम नाम और राम भजन गाते हुए हिजाब पहनी शबनम अपने सफर को आसान बना रही हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement