Advertisement

UP के फतेहपुर में दलित नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप, दो आरोपी गिरफ्तार

गैंगरेप का शिकार हुई नाबालिग 15 साल की है. उसने अपने गांव के ही दो लोगों के खिलाफ दुष्कर्म का आरोप लगाया है. दरअसल, किशोरी कुछ दिन पहले कानपुर के एक गांव में अपनी बहन के घर गई थी.

प्रतिकात्मक तस्वीर प्रतिकात्मक तस्वीर
aajtak.in
  • फतेहपुर,
  • 02 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 6:26 AM IST

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में दलित नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है. घटना के सामने आने के बाद मामला दर्ज कर एक्शन लेते हुए पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक लड़की को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है.

पुलिस के मुताबिक गैंगरेप का शिकार हुई नाबालिग 15 साल की है. उसने अपने गांव के ही दो लोगों के खिलाफ दुष्कर्म का आरोप लगाया है. दरअसल, किशोरी कुछ दिन पहले कानपुर के एक गांव में अपनी बहन के घर गई थी. चांदपुर के थाना प्रभारी अनिरुद्ध दुबे के मुताबिक दयाशंकर और शमी नाम के आरोपी भी देर शाम गांव पहुंचे और अगले दिन लड़की को अपने साथ ले गए.

Advertisement

बहन के घर से ले गए आरोपी

कानपुर के गांव से लड़की को साथ लेकर निकलने के बाद उन्होंने फतेहपुर के जहानाबाद इलाके में आईटीआई कॉलेज के पास अपनी मोटरसाइकिल रोकी. बाइक रोकने के बाद आरोपी लड़की को एक खेत में ले गए और उसके साथ बलात्कार किया. दुष्कर्म को अंजाम देने के बाद उन्होंने उसे घर छोड़ दिया. पुलिस के मुताबिक लड़की के पिता की शिकायत के आधार पर दोनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया और आरोपियों की गिरफ्तारी हो गई.

महोबा में सामने आई थी घटना

हाल ही में उत्तर प्रदेश के महोबा में दलित लड़की के साथ दुष्कर्म की घटना हुई थी. बताया गया था कि दलित लड़की अपने घर से कहीं जा रही थी. तभी बीच रास्ते में दबंग शख्स ने उसे घेर लिया. उसे जबरन पकड़कर घसीटते हुए अपने घर ले गया. वहां बलात्कार जैसी घिनौनी वारदात को अंजाम दे डाला. इस     मामले में पुलिस केस दर्ज होने के बाद उसने जहरीला पदार्थ खा लिया. उसे अचेत अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement