Advertisement

अतीक अहमद के बेटों की रिहाई का जश्न मनाना पड़ा भारी, 7 देसी बमों के साथ पिता-पुत्र गिरफ्तार

अतीक के बेटों के काफिले में शामिल बाप और बेटे को प्रयागराज की खुल्दाबाद थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर अतीक अहमद के चकिया स्थित दफ्तर में देसी बम छिपाने गए पिता अनीस अख्तर उर्फ अनीस कबाड़ी और बेटे मोहम्मद रहमान को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने अनीस अख्तर और उसके बेटे मोहम्मद रहमान के कब्जे से सात देसी बम भी बरामद किये हैं.

माफिया अतीक अहमद (फाइल फोटो) माफिया अतीक अहमद (फाइल फोटो)
पंकज श्रीवास्तव
  • प्रयागराज,
  • 17 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 11:15 PM IST

माफिया अतीक अहमद के दोनों बेटे अहजम और आबान बाल संप्रेक्षण गृह से रिहा हो गए हैं. इस बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए है, जिसमें कुछ लोग जश्न मनाते दिख रहे हैं. पुलिस ने वीडियो संज्ञान में आने के बाद एक्शन लिया है. अतीक के बेटों के काफिले में शामिल बाप और बेटे को प्रयागराज की खुल्दाबाद थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर अतीक अहमद के चकिया स्थित दफ्तर में देसी बम छिपाने गए पिता अनीस अख्तर उर्फ अनीस कबाड़ी और बेटे मोहम्मद रहमान को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने अनीस अख्तर और उसके बेटे मोहम्मद रहमान के कब्जे से सात देसी बम भी बरामद किये हैं.

Advertisement

अतीक के बेटों के बाल संप्रेक्षण गृह से रिहा होने के बाद मोहम्मद रहमान जश्न मनाते नजर आया था. कसारी मसारी का रहने वाला मोहम्मद रहमान और उसके पिता अनीस अख्तर उर्फ अनीस कबाड़ी अतीक अहमद के लिए काम करते हैं. गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया है कि उमेश पाल की हत्या के बाद अपनी सुरक्षा के लिए उन्होंने बम अपने पास रखे थे. अभियुक्त इन बमों को माफिया अतीक के खंडहर नुमा दफ्तर में छुपाने आए थे. खुल्दाबाद पुलिस ने आरोपी अनीस अख्तर उर्फ अनीस कबाड़ी और बेटे मोहम्मद रहमान के खिलाफ आईपीसी की धारा 4/5 विस्फोटक अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है.

गौरतलब है कि उमेश पाल शूटआउट केस के बाद माफिया अतीक अहमद के दोनों छोटे बेटे अहजम और आबान कसारी मसारी इलाके में लावारिस हालत में घूमते पाए गए थे, जिन्हें धूमनगंज थाना पुलिस ने 4 मार्च को बाल संप्रेक्षण गृह राजरूपपुर में दाखिल कर दिया था. इस मामले में पुलिस की ओर से कोर्ट में एफिडेविट भी दाखिल किया गया था. माफिया अतीक अहमद की बहन ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर बच्चों की कस्टडी मांगी थी. 

Advertisement

सुप्रीम कोर्ट के दखल के बाद बाल कल्याण समिति के आदेश पर 9 अक्टूबर को राजरूपपुर स्थित बाल संप्रेक्षण गृह से अतीक अहमद के दोनों बेटे अहजम और आबान रिहा हुए थे. बाल संप्रेक्षण गृह से रिहा होने के बाद उन्हें हटवा ले जाने के दौरान जश्न मनाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. इस जश्न में अनीस कबाड़ी और उसका बेटा रहमान भी शामिल थे. दोनों बाइक से अतीक के बेटों के कार के आगे पीछे घूम रहे थे. पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर ही दोनों संदिग्धों की पहचान की थी. जिसके बाद अब उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है. पुलिस अब जश्न मनाने वाले अन्य लोगों की खोज में लगी हुई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement