Advertisement

लखनऊ: सीवर की सफाई के लिए चैंबर में उतरे बाप-बेटे की मौत, बिना ऑक्सीजन के गए थे अंदर

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सीवर की सफाई के लिए चैंबर के अंदर दो सफाई कर्मी उतरे थे. दोनों रिश्ते में पिता-पुत्र थे. अंदर बिना सुरक्षा उपकरण और ऑक्सीजन के जाने के कारण दोनों की दम घुटने से मौत हो गई. फायर ब्रिगेड की टीम ने दोनों को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया. तबतक दोनों की मौत हो चुकी थी.

सीवर चैंबर के बाहर जमा भीड़ सीवर चैंबर के बाहर जमा भीड़
सत्यम मिश्रा
  • लखनऊ,
  • 01 मई 2024,
  • अपडेटेड 7:50 PM IST

लखनऊ के वजीरगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत सीवर सफाई के दौरान दो सफाई कर्मियों की मौत हो गई. सूचना मिलते ही नगर निगम और जलकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची. इसके बाद रेस्क्यू के लिए फायर ब्रिगेड की टीम को बुलाया गया. दोनों को जब बाहर निकाला गया तो दम घुटने से दोनों की मौत हो चुकी थी. मरने वाले दोनों पिता-पुत्र थे.

Advertisement

 मिली जानकारी के मुताबिक दोनों सफाई कर्मी रेजीडेंसी के गेट के पास सीवर की सफाई करने उतरे थे और तकरीबन एक घंटा से ज्यादा समय बीत जाने के बाद जब कोई हलचल नहीं हुई, तो नगर निगम और जलकल विभाग के साथ-साथ फायर विभाग को भी सूचना दी गई. इसके बाद फायर विभाग रेस्क्यू के लिए पहुंचा. बताया जा रहा है फायर कर्मी ऑक्सीजन मास्क लगाकर जब नाले में उतरे तो देखा दोनों सफाई कर्मी बेहोश पड़े हुए थे.

रिश्ते में बाप-बेटे थे दोनों सफाई कर्मी
दोनों को एक-एक करके चैंबर से बाहर निकाला गया. सीवर लाइन में भरे हुए रसायनिक गैस के कारण दोनों सफाई कर्मी की हालत गंभीर हो गई थी. एक को तत्काल लखनऊ के जिला अस्पताल भेजा गया. साथ ही दूसरे कर्मचारी को केजीएमयू अस्पताल भेजा गया. अस्पताल में दोनों की मौत हो गई. मरने वालों में सफाई कर्मी सोवरन यादव की उम्र 56 वर्ष थी. वहीं सुशील यादव की आयु 28 वर्ष बताई जा रही है. दोनों रिश्ते में पिता पुत्र थे.

Advertisement

बिना सेफ्टी के गए थे अंदर
जलकल विभाग के जीएम का कहना कि जल विभाग का काम नहीं चल रहा था. काम नगर निगम की ओर से कराया जा रहा था. सीवर लाइन का काम केके स्पन फर्म कंपनी कर रही थी. मुख्य अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि फायर विभाग को सूचना मिली थी कि सीवर में सफाई कर्मी फंसे हुए हैं. इसके बाद हमारी टीम मौके पर पहुंची और फेस मास्क पहनकर नीचे उतरी.

कार्यशैली पर उठ रहा सवाल
सीवर के अंदर से सफाई कर्मियों को रेस्क्यू करके निकाला गया. फिर अस्पताल भेजा गया. वहीं सफाई कर्मियों की मौत के कारण पर सवाल उठ रहे हैं कि आखिर बिना ऑक्सीजन मास्क और सेफ्टी उपकरण के अभाव में कब तक सफाई कर्मियों की मौत होती रहेगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement