Advertisement

UP: बैलगाड़ी से बेटी की शादी का कार्ड बांटने जा रहा था पिता, पलटने से मौत, डोली से पहले उठी अर्थी

Banda News: बांदा जिले में एक किसान के घर से बेटी की डोली से पहले पिता की अर्थी उठी. परिजनों ने बताया कि बेटी की शादी तय थी और घर में उसकी तैयारियां चल रही थी. पिता कार्ड बांटने जा रहे थे, तभी रास्ते में बैलगाड़ी पलट जाने से उनकी मौत हो गई. 

बांदा: सड़क हादसे के बाद मौके पर पहुंची एम्बुलेंस बांदा: सड़क हादसे के बाद मौके पर पहुंची एम्बुलेंस
सिद्धार्थ गुप्ता
  • बांदा ,
  • 21 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 2:11 PM IST

उत्तर प्रदेश के बांदा में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां एक किसान के घर से बेटी की डोली से पहले पिता की अर्थी उठी. परिजनों ने बताया कि बेटी की शादी 18 अप्रैल को तय थी और घर में शादी की तैयारियां चल रही थी. पिता कार्ड बांटने जा रहे थे, तभी रास्ते में बैलगाड़ी पलट जाने से उनकी मौत हो गई. 

Advertisement

घटना की जानकारी जैसे ही परिजनों को हुई, चीख पुकार मच गई. सूचना पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आगे की कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी. मृतक के कुल 4 बीघे जमीन थी. उसकी बेटी की शादी मौदहा (जिला हमीरपुर) में तय थी. लेकिन अब शादी के पहले घर में मातम का माहौल है. 

शादी वाले घर में पसरा मातम 

बता दें कि पैलानी थाना क्षेत्र के रामलाल का डेरा के रहने वाले 45 वर्षीय जयराम निषाद खेती किसानी करके अपने परिवार का पालन पोषण करते थे. जयराम की बेटी रागिनी की शादी 18 अप्रैल को तय थी. इसपर जयराम बुधवार शाम घर से थाना क्षेत्र के सांडी गांव कार्ड बांटने जा रहे थे. रास्ते मे केन नदी की चढ़ाई चढ़ते समय बैलगाड़ी का संतुलन बिगड़ गया. जब तक वह कुछ समझ पाते बैलगाड़ी पलट गई. जिससे वह बैलगाड़ी और मिट्टी के मलबे में दब गए.  

Advertisement

पास के खेतों में काम कर रहे ग्रामीणों ने देखा तो मदद के लिए दौड़े. जयराम को बाहर निकालकर परिजनों को सूचना दी. लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. 

परिजनों ने बताया कि बेटी की शादी थी. तैयारियो में पूरा परिवार जुटा हुआ था. जयराम की इच्छा थी बेटी की शादी बड़े धूमधाम से करेंगे, लेकिन बेटी की शादी से पहले पिता की अर्थी उठ गई. घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है.

मामले में थाना अध्यक्ष संदीप कुमार पटेल ने बताया कि बैलगाड़ी पलटने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. मृतक की बेटी की शादी 18 अप्रैल को तय थी. वो शादी के कार्ड बांटने जा रहे थे. फिलहाल, रिपोर्ट के बाद मृतक के परिजनों को प्रशासन की तरफ से कृषक दुर्घटना बीमा के तहत 5 लाख रुपये का मुआवजा दिलवाया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement