Advertisement

बेटे को बचाने के लिए पिता ने नदी में लगाई छलांग, दोनों की डूबने से मौत

उत्तर प्रदेश के बहराइच में सरयू नदी में पिता और बेटे की नदी में डूबने से मौत हो गई. मछली पकड़ने के दौरान बेटे का पैर धंस गया और उसे बचाने के लिए पिता ने भी नदी में छलांग लगाई. जिस कारण दोनों की नदी में डूबने से मौत हो गई.

गोताखोरों की मदद से निकाले गए पिता-पुत्र के शव. गोताखोरों की मदद से निकाले गए पिता-पुत्र के शव.
राम बरन चौधरी
  • बहराइच,
  • 02 जून 2023,
  • अपडेटेड 12:00 AM IST

उत्तर प्रदेश के बहराइच में पिता पुत्र की नदी में डूबने से मौत हो गई. इस घटना के सामने आने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. घटना हुजूरपुर थाने के भाटी कुंडा गांव की है. यहां 35 साल का बेटा गुलाम अली अपने 55 वर्षीय पिता हियात अली के साथ शाम को मछली पकड़ने गया था. 

उसी दौरान सरयू नदी किनारे रामघाट सिरौली में गुलाम के जाल में बहुत सारी मछली एक साथ फंस गईं. उसे निकालने के लिए गुलाम नदी में चला गया, लेकिन अचानक उसका पैर नदी में धंस गया और वह डूबने लगा.

Advertisement

बेटे को डूबते देख पिता ने लगाई छलांग

हियात अली ने अपने बेटे को डूबते देखा, तो उसने तुरंत नदी में छलांग लगा दी. इस दौरान वह अपने बेटे को बचाने की बहुत कोशिश की लेकिन कामयाब नहीं हो सका और खुद भी डूब गया. वहां मौजूद कुछ लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गोताखोरों की मदद से दोनों के शव को बाहर निकाला. 

पुलिस ने दोनों की लाश पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दी है. पुलिस ने इस घटना की जानकारी परिवार को दी तो पूरे परिवार में कोहराम मच गया. हादसे की जानकारी मिलने के बाद घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. 

पिता-पुत्र नहाने के लिए घर से निकले थे- चाचा 

थानाध्यक्ष जीतेंद्र सिंह ने बताया कि दोनों की मौत मछली पकड़ने के दौरान नदी में डूबने से हुई. वहीं, मृतक हियात अली के चाचा शमशुल ने बताया कि दोनों पिता-पुत्र नदी में नहाने के लिए घर से निकले थे. मगर, वो वहां मछली पकड़ रहे थे, इस बात की जानकारी परिवार में किसी को नहीं थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement