
उत्तर प्रदेश के बांदा में शराबी बेटे ने पिता के सिर पर पत्थर मारकर हत्या कर दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने मृतक के बड़े बेटे के तहरीर पर केस दर्ज कर लिया है. साथ ही पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है.
मामला बबेरू कोतवाली के पवैया गांव का है. यहां का रहने वाले कमलेश के दो बेटे हैं. बड़े बेटे का नाम ओमप्रकाश और छोटे बेटे का नाम सोनू है. जानकारी के मुताबिक, सोनू शराब पीने का आदी है. वह हमेशा शराब पीकर घर पहुंचता है और हंगामा करता रहता है. इसी दौरान सोनू सोमवार की रात फिर शराब पीकर घर पहुंचा. इसके बाद वह पिता से पैसों की डिमांड करने लगा.
बड़े भाई और पिता ने रस्सी से बांधकर पीटा
पिता के मना करने पर सोनू हंगामा करने लगा. इसी बात को लेकर बड़े भाई ओमप्रकाश और पिता ने छोटे बेटे रस्सी से बांध दिया. इसके बाद सोनू को जमकर पीटा. इसी बीच सोनू किसी तरह बंधे रस्सी खोलकर छत में चढ़ गया. फिर उसने गुस्से में पिता के सिर में पत्थर पटक दिया. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया.
परिजनों आनन-फानन में उन्हें पास के अस्पताल ले गए. मगर, इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. वहीं, मृतक के परिजनों ने बताया कि सोनू शराब पीने का आदी था. वह पिता से दो लाख रुपये की मांग कर रहा था. आए दिन परिवार के लोगों से लड़ता-झगड़ता रहता था.
आरोपी बेटे को किया गिरफ्तार- थाना निरीक्षक
मामले में थाना निरीक्षक पंकज कुमार सिंह ने बताया, "शराब के नशे में सोनू घर की छत पर चढ़कर अपने परिवार के लोगों को ईंट मारने लगा. इस दौरान एक ईंट पिता के सर पर लग गई, जिससे वह घायल हो गए. आनन-फानन में परिजन उन्हें अस्पताल ले गए. मगर, इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. मृतक के बड़े बेटे के तहरीर पर केस दर्ज कर लिया गया है. आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है."