Advertisement

प्रिंसिपल स्कूल में करवा रही थी फेशियल, टीचर बनाने लगी वीडियो, फिर दांत से काटा और मारी ईंट

उन्नाव से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. जहां स्कूल में प्रिंसिपल अपना फेशियल करवा रही है. इसका वीडियो स्कूल में तैनात एक टीचर अनम खान ने अपने मोबाइल से बना लिया. आरोप है कि इसके बाद हेड मास्टर संगीता सिंह ने टीचर का हाथ पर बुरी तरह से काटा और ईंट से वार कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया.

स्कूल प्रिंसिपल और टीचर में हुई मारपीट स्कूल प्रिंसिपल और टीचर में हुई मारपीट
सूरज सिंह
  • उन्नाव,
  • 18 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 8:41 PM IST

उत्तर प्रदेश के उन्नाव से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक शिक्षिका को हेड मास्टर का स्कूल में फेशियल करवाने का वीडियो बनाना भारी पड़ गया. इस घटना के बाद दोनों के बीच जमकर विवाद हुआ. पहले हेड मास्टर ने टीचर के दोनों हाथों पर काटा फिर ईंट मारकर उसके घायल कर दिया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Advertisement

पीड़ित टीचर ने आरोपी हेड मास्टर के खिलाफ स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस का कहना है कि वायरल वीडियो की जांच करवाई जा रही है. यह मामला जिले के बीघापुर के दादामऊ प्रथमिक विद्यालय का है. जहां स्कूल की प्रिंसिपल संगीता सिंह बच्चों के पढ़ाई के समय स्कूल की रसोई में ब्यूटी पार्लर वाली युवती को बुलाकर अपना फेशियल करवा रही थी.

स्कूल प्रिंसिपल ने टीचर को पीटा 

इसका वीडियो स्कूल में तैनात एक टीचर अनम खान ने बना लिया. आरोप है कि इस घटना के बाद हेड मास्टर संगीता सिंह ने टीचर का हाथ पर बुरी तरह से काटा. फिर ईंट उठाकर वार किया. वायरल वीडियो मे साफ दिखाई दे रहा है कि स्कूल की प्रिंसिपल बड़े आराम से अपना फेशियल करवा रही है. 

पीड़िता ने थाने में दर्ज कराई शिकायत

Advertisement

वीडियो वायरल होने के बाद स्कूल प्रिंसिपल के खिलाफ प्रशासन से कार्रवाई की मांग की जा रही है. इस मामले पर  सीओ बीघापुर माया राय ने बताया कि जांच के हिसाब से ही आगे की कार्रवाई की जाएगी. टीचर अनम खान ने बताया कि संगीता सिंह ने उसका फोन तोड़ दिया और  धमकी दी कि उनका पति पवन सिंह वीआरसी बीघापुर में है और वो स्कूल में उसे घुसने नहीं देगी. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement