Advertisement

गोद में 11 महीने का बेटा, कावड़ सेवा में ड्यूटी दे रही महिला पुलिसकर्मी का वीडियो वायरल

बिजनौर में एक महिला पुलिसकर्मी अपने 11 महीने के बेटे को गोद में लेकर ड्यूटी पर खड़ी दिखाई दे रही हैं. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. महिला कांस्टेबल रीनू के पति बीएसएफ में तैनात हैं और वो 12 घंटे की ड्यूटी कर रहीं है. उनके बेटे की थोड़ी तबीयत खराब थी जिसके चलते उन्हें बच्चे को साथ रखना पड़ा.

11 महीने के बेटे को गोद में लेकर ड्यूटी करती महिला पुलिसकर्मी 11 महीने के बेटे को गोद में लेकर ड्यूटी करती महिला पुलिसकर्मी
संजीव शर्मा
  • बिजनौर,
  • 07 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 9:02 PM IST

उत्तर प्रदेश के बिजनौर से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. जहां एक महिला पुलिसकर्मी अपने 11 महीने के बेटे को गोद में लेकर ड्यूटी पर खड़ी दिखाई दे रही है. बताया जा रहा है कि कावड़ यात्रा के चलते शेरकोट थाना क्षेत्र के हरेवली तिराहे पर महिला कांस्टेबल की ड्यूटी लगी हुई थी. जहां वो अपने बच्चे की देखभाल करते हुए पूरी मुस्तैदी के साथ ड्यूटी करती नजर आईं. 

Advertisement

महिला पुलिसकर्मी रीनू शेरकोट थाने में तैनात हैं. वो अपने 11 महीने के बेटे आयांश को गोद में लेकर ड्यूटी कर रहीं थी. मौके पर मौजूद किसी ने घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. अब इस माहिला पुलिसकर्मी की हर जगह जमकर तारीफ हो रही है. 

11 महीने का बेटा और पुलिस ड्यूटी का फर्ज

महिला पुलिसकर्मी ने बताया की उनका बेटा पहले छोटा था तो ज्यादा परेशान करता था. लेकिन अब 11 महीने का हो गया है, इसलिए पुलिस मम्मी को परेशान नहीं करता है. घर पर कोई नहीं था इस लिए बेटे को अपने साथ लेकर आना पड़ा. क्योंकि ड्यूटी के साथ बेटे को संभालने की जिम्मेदारी भी निभानी थी. 

बेटे को गोद में लेकर 12 घंटे का ड्यूटी करती महिला पुलिसकर्मी

महिला कांस्टेबल रीनू के पति बीएसएफ में तैनात हैं और वो 12 घंटे की ड्यूटी कर रहीं है. उनके बेटे की थोड़ी तबीयत खराब थी जिसके चलते उन्हें बच्चे को साथ रखना पड़ा. उनके इस जज्बे की हर जगह तारीफ हो रही है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement