Advertisement

ट्रेन में बवाल... TTE और GRP के जवानों के बीच मारपीट, वीडियो वायरल

उत्तर प्रदेश के कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में जीआरपी के सिपाही और टीटीई (Travel Ticket Examiner) आपस में भिड़ गए. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. टीटीई ने इलाहाबाद मुख्यालय में जीआरपी के 5 सिपाहियों के खिलाफ मारपीट और कैश लूटने की शिकायत दर्ज कराई है. साथ ही रेलवे यूनियन के कर्मचारियों ने भी कार्रवाई की मांग की है.

मारपीट का वीडियो वायरल. मारपीट का वीडियो वायरल.
रंजय सिंह
  • कानपुर,
  • 20 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 5:36 PM IST

उत्तर प्रदेश के कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के कोच में जीआरपी के सिपाही और कोच के टीटीई भिड़ गए. दोनों पक्षों के बीच जमकर हंगामा हुआ. वहां मौजूद किसी शख्स ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. इस मामले में टीटीई ने इलाहाबाद मुख्यालय में जीआरपी के 5 सिपाहियों के खिलाफ मारपीट और कैश लूटने की शिकायत दर्ज कराई है. 

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, प्रयागराज सुपरफास्ट एक्सप्रेस रात 2:30 बजे मथुरा से प्रयागराज जा रही थी. इस दौरान कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर फतेहपुर जीआरपी थाना के एसओ साहब सिंह अपने चार सिपाहियों के साथ एक लूट के आरोपी को लेकर पहुंचे. सभी फतेहपुर जाने के लिए ट्रेन के कोच नंबर A-2 में सवार हो गए.

देखें वीडियो...

'टिकट पूछने पर की मारपीट'

कोच के टीटीई नितेश कुमार ने आरोप लगाया है कि जब उनसे टिकट के बारे में पूछा तो लड़ने लगे. इसके बाद कोच अटेंडेंट वीके शर्मा और नितेश कुमार के साथ उन लोगों ने मारपीट की. आरोप यह भी है कि जीआरपी के और लोग भी आ गए, जिन्होंने वीके शर्मा और नितेश कुमार के साथ मारपीट की.

'रेलवे यूनियन के कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन'

वहीं, रेलवे कर्मचारियों से मारपीट के मामले में रेलवे यूनियन के कई कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया है. साथ ही पुलिसकर्मियों को आरोपी बताते हुए उन पर कार्रवाई की मांग की. 

Advertisement

'मामले की जांच के लिए भेजी गई टीम'

कानपुर सेंट्रल के डायरेक्टर आशुतोष सिंह ने बताया कि टीटीई और जीआरपी पुलिस के बीच मारपीट का वीडियो सामने आया है. इसकी शिकायत प्रयागराज में कराई गई है. वहीं, जीआरपी एसपी अष्टभुजा प्रसाद सिंह ने बताया कि मामले की जांच के लिए प्रयागराज सीओ सुनीता सिंह पहुंची हैं. उन्होंने कानपुर जीआरपी थाने पहुंचकर लोगों से बातचीत की है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement