Advertisement

धधक रहा कानपुर का सबसे बड़ा कपड़ा बाजार, 300 दुकानें जलकर खाक, आग पर काबू नहीं

कानपुर के सबसे बड़े रेडीमेड कपड़ा बाजार में भीषण आग लगी है. अब तक 300 दुकानें जलकर खाक हो गई हैं. तीन दर्जन से अधिक फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग पर काबू पाने की मशक्कत कर रही हैं. साथ ही डिफेंस फैक्ट्रियों की फायर टीम को भी आग बुझाने के लिए बुलाया गया है.

कानपुर के कपड़ा बाजार में लगी भीषण आग. कानपुर के कपड़ा बाजार में लगी भीषण आग.
रंजय सिंह
  • कानपुर,
  • 31 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 9:05 AM IST

उत्तर प्रदेश के कानपुर में बड़ा हादसा हो गया है. रेडीमेड कपड़ों के बाजार के चार कॉम्प्लेक्स में आज सुबह भीषण आग लग गई है. यहां मौजूद 300 से ज्यादा आग की चपेट में हैं. मंजर रोंगटे खड़े कर देने वाला है. आग के कारण कई फीट ऊंची उठती लपटें नजर आ रही हैं. मौके पर प्रशासन, पुलिस सहित फायर ब्रिगेड की टीम मौजूद है. जिले भर के अलावा भी अन्य जिलों से फायर ब्रिगेड की टीम बुलाई गई हैं.

Advertisement

इन चार कॉम्प्लेक्स में भड़की है आग

दरअसल, यूपी के सबसे बड़े होजरी बाजार में के चार कॉम्प्लेक्स में भयंकर आग लगी है. लोगों के मुताबिक सुबह 3 बजे दुकानों में आग भड़की थी. चश्मदीदों के मुताबिक, सबसे पहले बाजार के ए.आर मार्केट में आग लगने की जानकारी लगी थी. जब तक लोग कुछ कर पाते आग पास के मसूद कॉम्प्लेक्स में भी भड़क गई फिर दूसरे नंबर के मसूद कॉम्प्लेक्स को भी आग ने अपनी चपेट में ले गया. तब तक आग विकराल रूप ले चुकी थी और फिर इन लपटों ने हमराज कॉम्प्लेक्स में मौजूद दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया. तब से आग लगातार लगी हुई है. 

देखें वीडियो...

 

मौके पर मौजूद पुलिस और प्रशासन

होजरी बाजार में आग लगने की खबर मिलने के बाद व्यापार मंडल के अध्यक्ष गुरविंदर सिंह छाबड़ा अपने लोगों के साथ मौके पर पहुंचे हैं. साथ ही कानपुर पुलिस और प्रशासन की टीम भी घटनास्थल पर मौजूद है. पूरे जिले के फायर ब्रिगेड की टीमों के अलावा आस-पास के जिलों की फायर ब्रिगेड की टीमों को भी बुलाया गया है. बताया गया कि 300 के करीब दुकानों को आग ने राख में बदल लिया है. 30 से ज्यादा फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग बुझाने में लगी हुई हैं. मगर, काबू नहीं पाया जा सका है.

Advertisement

बारिश से भी नहीं बुझी आग, पहुंची डिफेंस फैक्ट्रियों की फायर टीम

शुक्रवार सुबह 6 बजे के करीब कानपुर में बारिश होना शुरु हो गई. बरसात का पानी से भी आग शांत नहीं हुई है. वहीं, आग पर काबू पाने में नाकाम होने पर  प्रशासन ने डिफेंस फैक्ट्रियों की फायर टीम से संपर्क किया है. अब यह टीम मौक पर पहुंची है और प्लान कर रही है कि किस तरह से इस भयंकर आग पर काबू पाया जाए.

देखें वीडियो...

ट्रांसफार्मर से फैली आग: अध्यक्ष

व्यापार मंडल के अध्यक्ष गुरविंदर सिंह छाबड़ा का कहना है कि पहले ट्रांसफार्मर में आग लगी थी, जिसने दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया और फिर चार कॉम्प्लेक्स में आग लग गई है. वहीं,  ज्ञानचंद नाम का युवक लापता है. उसके परिवार के लोगों का कहना है कि आग लगने की घटना के बाद से उसका कुछ पता नहीं है.

आग फैलने से रोकने के लिए लगाईं 15 पानी की गाड़ियां

जॉइंट कमिश्नरआनंद प्रकाश तिवारी का कहना है कि आग बहुत भयंकर लगी है. कपड़ा बाजार के पास ही बांस-बल्ली का बाजार है. ऐसे में आग फैलने का डर बना हुआ है. इसके लिए आग में घिरे चारों कॉम्प्लेक्स की चारों ओर से घेर लिया और पानी की गाड़ियां तैनात कर रखी हैं. लगातार पानी डाला जा रहा है. 

Advertisement

हमें देरी से मिली जानकारी

वहीं, आग बुझाने के लिए पहुंची डिफेंस की फायर टीम का कहना है कि आग लगने की जानकारी हमारी टीम को देरी से दी गई है. यदि समय रहते जानकारी दी गई होती तो शायद इतनी नहीं फैल पाती.

लखनऊ से बुलाई गई है हाइड्रोलिक मशीन, वन विभाग की पांच गाड़ियां भी लगीं

रेडीमेड बाजार में लगी आग पर काबू पानी के लिए लखनऊ से हाइड्रोलिक मशीन कानपुर पहुंची है. मशीन के जरिए कॉम्प्लेक्स की दूसरी और तीसरी मंजिलों तक पहुंचकर फायर टीम आग बुझा रही है. यह गाड़ी ऑस्ट्रेलिया से मंगाई गई थी. वहीं, वन विभाग की भी पांच गाड़ियां आग फैलने से रोकने के लिए मौजूद है. डीएफओ निहालचंद भी मौके पर मौजूद हैं. 

कई राज्यों में सप्लाई होता है कपड़ा

जानकारी के लिए बता दें कि कानपुर के इस होजरी बाजार से उत्तर भारत के कई राज्यों में रेडीमेट कपड़ा सप्लाई किया जाता है. ईद का त्यौहार पास आने के चलते दुकानदारों में जमकर कपड़ा मंगाया हुआ था. जब आग लगी तो लोग अपनी दुकानों से सामान निकालने में लगे हुए हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement