Advertisement

छेड़छाड़ का विरोध करने पर दबंगों ने परिवार को पीटा, डरकर लड़कियों ने स्कूल जाना किया बंद

झांसी से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जहां कुछ दबंग एक परिवार को लाठी-डंडे से पीट रहे हैं. पीड़ित पक्ष का आरोप है कि बावजूद इसके पुलिस ने मामूली धाराओं में मामला दर्ज किया. आरोपी दबंग फिर परिवार को धमकी दे रहे हैं. जिसकी वजह से लड़कियां स्कूल नहीं जा पा रही हैं.

दबंगों ने परिवार को लाठी-डंडे से जमकर पीटा दबंगों ने परिवार को लाठी-डंडे से जमकर पीटा
प्रमोद कुमार गौतम
  • झांसी ,
  • 12 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 10:48 PM IST

उत्तर प्रदेश के झांसी जिले के प्रेमनगर क्षेत्र में छेड़खानी व अश्लील हरकतों का विरोध करना एक परिवार को भारी पड़ गया. दबंगों ने न सिर्फ पूरे परिवार को लाठी डंडे से पीटा बल्कि लड़कियों के कपड़े तक फाड़ दिए.

पीड़ित पक्ष का आरोप है कि बावजूद इसके पुलिस ने मामूली धाराओं में मामला दर्ज किया. आरोपी दबंग फिर परिवार को धमकी दे रहे हैं. जिसकी वजह से लड़कियां स्कूल नहीं जा पा रही हैं. इस मारपीट का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Advertisement

दबंगों ने लड़कियों से की छेड़छाड़

पीड़ित महिला ने एसएसपी ऑफिस पहुंचकर अपनी शिकायत दर्ज कराई. पीड़िता ने बताया कि 4 अक्टूबर की रात खाना खाने के बाद वह अपनी बेटियों और बेटे के साथ पालतू कुत्ते के साथ घूम रही थी.

इसी दौरान मोहल्ले में रहने वाला दंबग किस्म का लड़का अपने साथियों के साथ आया और उनकी बेटियों के साथ छेड़छाड़ करने लगा. जब उसे ऐसा करने से रोका तो वह गाली-गलौच करने लगा. शराब के नशे में लाठी-डंडा लेकर आया और मारपीट शुरू कर दी. 

विरोध करने पर पीड़ित परिवार को जमकर पीटा

इसके बाद उन्होंने डायल 112 को इसकी सूचना दी. पुलिस के सामने भी आरोपी धमकाता रहा और भाग गया. बावजूद इसके पुलिस ने मामूली धाराओं में केस दर्ज किया. इस घटना के बाद से इतना खौफ पैदा हो गया गया है कि बेटियां स्कूल जाने में डर रही हैं.

Advertisement

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

इस मामले पर पुलिस अधीक्षक ज्ञानेंद्र कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र प्रेमनगर में 4 तारीख को दोनों पक्षों के लड़के आपस में भिड़ गए थे. मारपीट का सीसीटीवी भी वायरल हुआ है. पीड़ित पक्ष की तहरीर के आधार पर जांच कराई जा रही है, उसी के हिसाब से आगे की कार्रवाई की जाएगी. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement