Advertisement

कानपुर IIT में कबड्डी के बदले 'कुश्ती', दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने एक दूसरे को बुरी तरह पीटा

कानपुर आईआईटी में सालाना स्पोर्टिंग इवेंट में कबड्डी का मैच कुश्ती में बदल गया. किसी बात को लेकर दोनों टीमों के बीच विवाद हो गया जिसके बाद दोनों टीमों के खिलाड़ी वहां रखी कुर्सी से एक दूसरे को पीटना शुरू कर दिया. इस दौरान वहां महिला खिलाड़ी भी मौजूद थीं जो ये सब देखकर घबरा गईं.

आईआईटी कानपुर में खेल के दौरान झगड़ा आईआईटी कानपुर में खेल के दौरान झगड़ा
सिमर चावला
  • कानपुर,
  • 09 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 10:53 AM IST

आईआईटी कानपुर में शनिवार को कबड्डी की दो टीमों के खिलाड़ियों के बीच आपस में भिड़ंत हो गई जिसके बाद जिसे जो हाथ लगा वहीं लेकर एक दूसरे की पिटाई शुरू कर दी. खिलाड़ियों ने वहां रखी कुर्सी से एक दूसरी को बुरी तरह पीटा. 

दरअसल आईआईटी कानपुर में सालाना स्पोर्टिंग ईवेंट उद्घोष चल रहा है. शनिवार को कबड्डी की दो टीमों के प्लेयर आपस में किसी बात पर टकरा गए और जमकर मारपीट करने लगे. इस मारपीट का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Advertisement

यहां देखिए वीडियो          

वीडियो में खिलाड़ी एक- दूसरे को लात घूसों से मारते हुए दिख रहे हैं, कुछ छात्र एक दूसरे पर कुर्सियां फेंकते हुए दिख रहे हैं. यह वीडियो शनिवार का बताया जा रहा है. तब दोनों टीमों के बीच मैच चल रहा था और किसी कारण से उनकी आपस में लड़ाई हो गई. बताया जा रहा है दोनों टीम कानपुर के बाहर की थी.

इस इवेंट में अलग-अलग शहरों के कॉलेजों के टीम तमाम तरह के खेलों में हिस्सा लेती है. दोनों टीमों के बीच लड़ाई किस बात को लेकर हुई ये अभी साफ नहीं है लेकिन वहां मौजूद अन्य महिला खिलाड़ी दो टीमों के बीच इस तरह लड़ाई देखकर जरूर घबरा गईं. जहां लड़ाई हो रही थी वहां से महिला टीम के भागने का वीडियो भी सामने आया है.

Advertisement

फिलहाल दोनों टीमों को प्रतियोगिता से बाहर कर दिया गया है. इस मामले की शिकायत कानपुर पुलिस से अभी नहीं की गई है. आईआईटी कानपुर ने भी आधिकारिक तौर पर इस मामले पर फिलहाल कुछ नहीं कहा है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement