Advertisement

दिन में BJP से लड़ते हैं, रात में गुलदस्ता लेकर योगी-मोदी से मिलते हैं, सपा पर ओमप्रकाश राजभर का तंज

ओमप्रकाश राजभर रविवार को कल्कि महोत्सव में शामिल होने के लिए संभल पहुंचे थे. यहां उन्होंने मीडिया के सामने खुद के मंत्री बनने की बात दोहराई साथ ही हिंदू देवी-देवताओं पर विवादित टिप्पड़ी को लेकर सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य पर निशाना साधा. राजभर ने कहा- स्वामी प्रसाद अपना मानसिक संतुलन खो बैठे हैं.

ओमप्रकाश राजभर ओमप्रकाश राजभर
अभिनव माथुर
  • संभल ,
  • 20 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 11:24 AM IST

यूपी में काफी दिनों से मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चा चल रही है. सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (SBSP) के प्रमुख ओमप्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) लगातार दावा कर रहे हैं कि उन्हें योगी कैबिनेट में जगह मिलेगी. इसको लेकर वो कई बार डेट भी दे चुके हैं. ऐसे में बीते दिन उन्होंने फिर से कहा- मंत्रिमंडल का विस्तार होगा तो ओमप्रकाश राजभर मंत्री जरूर बनेगा. 

Advertisement

दरअसल, राजभर रविवार को कल्कि महोत्सव में शामिल होने के लिए संभल पहुंचे थे. यहां उन्होंने मीडिया से बात करते हुए खुद के मंत्री बनने की बात दोहराई साथ ही हिंदू देवी-देवताओं पर विवादित टिप्पड़ी को लेकर सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य पर निशाना साधा. 

ओमप्रकाश राजभर ने कहा- स्वामी प्रसाद मौर्य अपना मानसिक संतुलन खो बैठे हैं. वो अखिलेश यादव के इशारे पर बोल रहे हैं. सभी कुछ वोट के लिए कर रहे हैं. 

समाजवादी पार्टी पर हमला बोलते हुए राजभर ने कहा कि सपा को वोट देने वाला 18% मुसलमान भी समझ चुका है कि उसने नफरत के अलावा कुछ नहीं दिया है. यूपी में चार बार सपा की सरकार रही और 5 साल मुख्यमंत्री अखिलेश यादव रहे. अब उसमें राजनीतिक भागीदारी या नौकरियों में हिस्सेदारी की बात कर लीजिए तो संभल जिले के भी किसी भी थाने में तुलना करेंगे तो 8 प्रतिशत यादव मिल जाएगा लेकिन 18 प्रतिशत वोट देने वाला मुसलमान नहीं मिलेगा.

Advertisement

सपाई गुलदस्ता लेकर मोदी-योगी से मिलते हैं: राजभर 

राजभर यहीं नहीं रुके, उन्होंने आगे कहा कि जो गठबंधन (इंडिया) अभी बना है उसमें नीतीश, जयंत और अखिलेश यादव अलग-अलग राग अलाप रहे हैं, तो इस स्थिति में बात आगे कैसे बनेगी. राजभर ने यह भी कहा कि सपा दिन में भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ बोलती है और रात में गुलदस्ता लेकर मोदी-योगी से मिलते हैं.

उन्होंने कहा कि यूपी के खनन घोटाला की सीबीआई जांच में अखिलेश का नाम, गोमती रिवर फ्रंट में राम गोपाल के बेटे और शिवपाल का नाम सामने आया तो ये लोग क्यों बच रहे है. क्योंकि, ये लोग रात में गुलदस्ता भेंट करते हैं और कहते है कि हम आपकी शरण में हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement