Advertisement

छठ पूजा के दौरान लड़कियों पर छींटाकाशी कर रहे थे लड़के फिर हुई मारपीट, वीडियो वायरल

आजमगढ़ से एक मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. बताया जा रहा है कि छठ पूजा की समाप्ति के दौरान कुछ लड़के आने-जाने वाली लड़कियों पर कमेंटबाजी कर रहे थे. जिसके चलते यह मारपीट हुई पुलिस ने इस मामले में 6 लड़कों को गिरफ्तार किया है और मामले की जांच कर रही है.

छेड़छाड़ का विरोध करने पर लड़कों में हुई मारपीट छेड़छाड़ का विरोध करने पर लड़कों में हुई मारपीट
राजीव कुमार
  • आजमगढ़ ,
  • 20 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 7:05 PM IST

उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ से एक मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. इस मामले में पुलिस ने 6 लड़कों को गिरफ्तार किया है और उनसे पूछताछ की जा रही है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची दोनों पक्षों को थाने लेकर आई. घायलों को सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए भेजा. 

मारपीट की यह घटना अहरौला थाना अंतर्गत मधुपुर गांव में छठ पूजा की समाप्ति के दौरान हुई. बताया जा रहा है कि दोनों पक्ष एक दूसरे पर कमेंट बाजी कर रहे थे. जिसके चलते यह विवाद हुआ और बात मारपीट तक पहुंच गई. इस मामले पर एसपी सिटी शैलेंद्र लाल ने बताया कि गिरफ्तार लड़कों को मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया जाएगा.

Advertisement

छठ पूजा के दौरान लड़कों में हुई मारपीट

वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि इस झगड़े को रोकने का काफी प्रयास किया गया पर लड़के नहीं रुके और दूसरे के साथ गाली-गलोच, मारपीट करते रहे. इसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई और 6 लड़कों को पकड़कर थाने ले गई. 

पुलिस ने 6 लड़कों को किया गिरफ्तार

पुलिस ने बताया कि छठ पूजा दो पक्ष आपस में भीड़ गए. कुछ लड़के आने-जाने वालीं लड़कियों और महिलाओं पर भद्दे कमेंट कर रहे थे. जिस पर दूसरे पक्ष ने विरोध जताया और देखते ही देखते मामला मारपीट तक पहुंच गया. मौके पर मौजूद किसी ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. इस मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है, जांच के हिसाब से ही आगे की कार्रवाई की जाएगी. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement