Advertisement

सीमा हैदर को रिहर्सल के लिए भेजे गए फिल्मी डायलॉग, अंडरकवर एजेंट का मिला है रोल

सीमा हैदर (Seema Haider) लगातार सुर्खियों में बनी हुई है. भारत आने के बाद सीमा को पहले 6 लाख सालाना की नौकरी ऑफर हुई, फिर चुनाव लड़ने का ऑफर मिला. अब बॉलीवुड में सीमा की एंट्री होने वाली है. पाकिस्तान से आई सीमा हैदर फिल्म में रॉ एजेंट के किरदार में डायलॉग बोलती नजर आएगी.

सीमा हैदर. सीमा हैदर.
मनीष चौरसिया
  • नई दिल्ली,
  • 04 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 5:16 PM IST

हेलो...! हाफिज साहब जश्न की तैयारी कर रहे हैं.... कब है जश्न... ईद मनाई जाएगी, बकरा ईद... हम इस बार कुर्बानी नहीं होने देंगे, इंशाल्लाह...! ये फिल्मी डायलॉग पाकिस्तान से आई सीमा हैदर को रिहर्सल के लिए भेजे गए हैं. फिल्म प्रोडक्शन हाउस Janifirefox ने उदयपुर के टेलर कन्हैया लाल साहू मर्डर केस पर बन रही फिल्म में UNDERCOVER एजेंट के रूप में सीमा हैदर को कास्ट किया है.

Advertisement

प्रोडक्शन हाउस की ओर से फिल्म के कुछ संवाद जारी किए हैं. फिल्म में Raw एजेंट के रूप में पाकिस्तान के एक बाजार से दिल्ली में IB अफसर से बात करने का सीन होगा. इसके अलावा काशी में ज्ञानवापी मामले में पाकिस्तान से साजिश को डिटेक्टिव की लैंग्वेज में कैसे बोला जाएगा, इसका भी संवाद फिल्म में होगा. JANI FIRE FOX ने फिल्म के हजारों संवादों में से चंद डायलॉग्स रिवील किए हैं. ये डायलॉग सीमा हैदर को याद करने को भेजे गए हैं.

यह भी पढ़ेंः लाइट, कैमरा, एक्शन... RAW एजेंट बनेंगीं सीमा हैदर! घर पर हुआ ऑडिशन

सीमा हैदर ATailorMurderStory फिल्म में ज्ञानवापी में वजूखाने में विवादित फव्वारे का कोड में जिक्र करके IB अफसर को सतर्क करती नजर आएगी. इसी सप्ताह mumbai से फिल्म डायरेक्टर जयंत सिन्हा और भारत सिंह सीमा का डायलॉग डिलीवरी टेस्ट करेंगे.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः 2024 में सांसदी का चुनाव लड़ेगी सीमा हैदर! केंद्रीय मंत्री की पार्टी ने दिया ऑफर

बता दें कि पाकिस्तान से आई सीमा हैदर को राजनीति, नौकरी और फिल्म में काम करने का ऑफर मिला है. इसको लेकर सीमा हैदर बेहद उत्साहित है. जॉनी फायर फॉक्स प्रोडक्शन हाउस के तले उदयपुर के कन्हैयालाल हत्याकांड पर फिल्म बन रही है. इस फिल्म में सीमा को एक रॉ एजेंट का किरदार ऑफर हुआ है. इस फिल्म को लेकर सीमा का स्क्रीन टेस्ट हो चुका है. फिल्म के डायरेक्टर इसी सप्ताह अन्य टेस्ट भी करेंगे.

साल 2020 में पबजी गेम खेलने के दौरान शुरू हुई थी सीमा की लवस्टोरी

बता दें कि सीमा हैदर पाकिस्तान से अपने चार बच्चों को लेकर नेपाल के रास्ते नोएडा के सचिन के पास आ गई थी. सीमा और सचिन के बीच प्यार की शुरुआत साल 2020 में पबजी गेम खेलने के दौरान हुई थी. इसके बाद दोनों एक-दूसरे को चाहने लगे और साथ रहने का फैसला कर लिया. नोएडा आने से पहले सीमा हैदर और सचिन नेपाल के एक होटल में रुके थे. दोनों का कहना है कि उन्होंने नेपाल के मंदिर में हिंदू रीति रिवाज से शादी की है. बीते दिनों यूपी एटीएस ने सीमा हैदर और सचिन से पूछताछ की थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement