Advertisement

मुजफ्फरनगर: स्कूल थप्पड़ कांड के पीड़ित बच्चे की पहचान उजागर करने पर पत्रकार जुबैर के खिलाफ मामला दर्ज

मुजफ्फरनगर के मंसूरपुर थाना क्षेत्र के खुब्बापुर गांव में एक प्राइवेट स्कूल नेहा पब्लिक स्कूल की टीचर तृप्ता त्यागी एक बच्चे को अन्य बच्चों से पिटवा दिया. बच्चे की गलती बस इतनी थी कि उसने पहाड़ा नहीं याद किया था. इसी बात पर टीचर को इतना गुस्सा आया कि बच्चे को बुरी तरह पिटवा दिया. 

पत्रकार जुबैर के खिलाफ मामला दर्ज पत्रकार जुबैर के खिलाफ मामला दर्ज
आशीष श्रीवास्तव
  • मुजफ्फरनगर,
  • 28 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 2:35 PM IST

मुजफ्फरनगर के स्कूल थप्पड़ कांड के पीड़ित बच्चे की पहचान उजागर करने पर ALT NEWS के पत्रकार जुबैर पर केस दर्ज हुआ है. जुबैर पर थाना मंसूरपुर में बच्चों के संरक्षण व देखभाल अधिनियम की धारा 74 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. 

दरअसल, मुजफ्फरनगर के मंसूरपुर थाना क्षेत्र के खुब्बापुर गांव में एक प्राइवेट स्कूल नेहा पब्लिक स्कूल की टीचर तृप्ता त्यागी एक बच्चे को अन्य बच्चों से पिटवा रही थी. बच्चे की गलती बस इतनी थी कि उसने पहाड़ा नहीं याद किया था. इसी बात पर टीचर को इतना गुस्सा आया कि बच्चे को बुरी तरह पिटवा दिया. 

Advertisement

टीचर के खिलाफ FIR, स्कूल को नोटिस

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. इसके बाद पुलिस ने टीचर के खिलाफ FIR दर्ज कर ली थी. इस मामले में प्रशासनिक स्तर पर कार्रवाई तेज हो गई है. शिक्षा विभाग ने इस संबंध में स्कूल के संचालक को नोटिस भेज दिया है. कहा है कि जब तक विभागीय कार्रवाई पूरी नहीं होती, तब तक स्कूल बंद रहेगा. स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के एडमिशन शिक्षा विभाग के अधिकारियों द्वारा आसपास के स्कूलों में कराए जाएंगे. ताकि उनकी शिक्षा प्रभावित न हो.

स्कूल की मान्यता वापस ली गई

बेसिक शिक्षा अधिकारी शुभम शुक्ला ने बताया कि नेहा पब्लिक स्कूल खुब्बापुर विकासखंड शाहपुर में ईओ शाहपुर से जांच कराई जा रही है. विद्यालय मान्यता की शर्तों को पूरा नहीं करता है. इसलिए अग्रिम कार्रवाई की जा रही है और मान्यता वापस लेने का निर्देश भी जारी किया गया है.

Advertisement

राहुल गांधी ने साधा बीजेपी सरकार पर निशाना

इस मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट कर बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा, मासूम बच्चों के मन में भेदभाव का जहर घोलना, स्कूल जैसे पवित्र स्थान को नफरत का बाजार बनाना, एक शिक्षक देश के लिए इससे बुरा कुछ नहीं कर सकता. ये बीजेपी का फैलाया वही केरोसिन है, जिसने भारत के कोने-कोने में आग लगा रखी है. बच्चे भारत का भविष्य हैं. उनको नफरत नहीं, हम सबको मिलकर मोहब्बत सिखानी है.

पीड़ित बच्चे ने बताई टीचर की करतूत

पीड़ित बच्चे ने बताया था, 'मैंने पहाड़ा नहीं याद किया था, इसलिए मेरे सहपाठियों ने थप्पड़ मारे'. बच्चे के मुताबिक, "सहपाठियों से ऐसा करने के लिए टीचर ने कहा था. इसके बाद उन्होंने मुझे एक घंटे तक पीटा". वहीं, बच्चे के चचेरे भाई ने बताया था कि वो किसी काम से स्कूल गया था. वहां देखा कि टीचर अन्य बच्चों से भाई को थप्पड़ मारने के लिए कह रही थी. इसका वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की और टीचर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की.

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement