Advertisement

नोएडा के हाईराइज सोसायटी में फायर ऑडिट, कई बिल्डिंग में कमियां..., अधिकारी ने कही ये बात

नोएडा में हाईराइज सोसायटी में आगजनी के घटनाओं की रोकथाम किया जा सके, इसके लिए फायर विभाग की टीम 15 दिनों के लिए फायर ऑडिट शुरू की है. फायर ऑडिट अभियान 11 मार्च से शुरू किया गया है. इस अभियान के दौरान निवासियों को अग्नि दुर्घटनाओं से सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जाएगा. साथ ही बिल्डिंग की जांच की जा रही है.

प्रतीकात्मक फोटो. प्रतीकात्मक फोटो.
भूपेन्द्र चौधरी
  • नोएडा,
  • 12 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 6:20 PM IST

गर्मियां शुरू होने से पहले ही नोएडा में आगजनी के मामले आने शुरू हो गए हैं. सोमवार को ग्रेटर नोएडा के गौर सिटी 16th एवेन्यू के फ्लैट में आग लगी थी. इस घटना के बाद फायर विभाग अलर्ट हो गई है. अब फायर विभाग बकायदा हाईराइज हाउसिंग सोसायटी की फायर ऑडिट शुरू कर दी है. इसके लिए फायर विभाग की टीम अगले 15 दिनों तक व्यापक अभियान चलाएगी.

Advertisement

दरअसल, हाईराइज सोसायटी में आगजनी के घटनाओं की रोकथाम किया जा सके, इसके लिए फायर विभाग की टीम 15 दिनों के लिए फायर ऑडिट शुरू की है. फायर ऑडिट अभियान 11 मार्च से शुरू किया गया है. इस अभियान के दौरान निवासियों को अग्नि दुर्घटनाओं से सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जाएगा. साथ ही बिल्डिंग की जांच की जा रही है. कमियां पाये जाने पर सोसायटी को नोटिस भी दिया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- ग्रेटर नोएडाः गौर सिटी के 16th एवेन्यू में लगी भीषण आग, दमकल के दो वाहन मौके पर

33 हाईराइज बिल्डिंग में फायर सेफ्टी जांचा गया

बता दें कि बीते दिनों गौर सिटी 16th एवेन्यू के फ्लैट में आगजनी के घटना बाद फायर विभाग हाईराइज हाउसिंग सोसायटी के लोगों को इस तरह के घटनाओं से बचाव के लिए अगले 15 दिन तक अभियान चला रही है. फायर टीम को पहले दिन के जांच में 33 हाईराइज बिल्डिंग में फायर सेफ्टी जांचा गया. इसमे से करीब 13 बिल्डिंग में फायर सेफ्टी की कमी मिली, जिनको नोटिस जारी किया गया है.

Advertisement

मामले में फायर सेफ्टी अधिकारी ने कही ये बात

नोएडा के सीएफओ प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि हम लोगों ने पहले चरण में हाईराइज हाउसिंग टावर का सूचीबद्ध तैयार कर 15 दिनों के लिए अभियान चलाया है. सभी सोसायटी में जाकर फायर सेफ्टी की जांच कर रहे हैं. पिछले चरण में हमने 74 के खिलाफ सीजीएम में वाद करवाया था. अब कल हमने जांच शुरू किया, तो 33 बिल्डिंग में से 8 बिल्डिंग में माइनर कमी मिली है. बाकी 5 बिल्डिंग में कमी मिली है. ये अभियान अगले 15 दिनों तक चलेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement