Advertisement

बांदा में आग से मजदूरों और किसानों के दो दर्जन घर जले, प्रशासन ने दिया आर्थिक मदद का भरोसा

बांदा में आग के चलते दो दर्जन से ज्यादा घर जलकर राख हो गए. बताया जा रहा है कि जिन घरों में आग लगी वह किसानों और मजदूरों के हैं. जिला प्रशासन ने पीड़ितों को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया है. तत्काल ही पीड़ितों के रहने और खाने का इंतजाम प्रशासन द्वारा कर दिया गया.

दो दर्जन से ज्यादा घरों में लगी आग दो दर्जन से ज्यादा घरों में लगी आग
सिद्धार्थ गुप्ता
  • बांदा,
  • 18 जून 2024,
  • अपडेटेड 8:45 PM IST

उत्तर प्रदेश के बांदा में एक दर्दनाक घटना हुई. जहां बिजली से स्पार्क के चलते एक घर में आ लग गई और देखते ही देखते दो दर्जन से ज्यादा घर इस आग की चपेट में आ गए. इस घटना के बाद हड़कंप मच गया, सूचना मिलते ही अधिकारी और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची. कड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया. यह मामला जनपद के बबेरू तहसील क्षेत्र अंतर्गत रगौली ग्राम पंचायत बांघड़ा गांव का है. 

Advertisement

बताया जा रहा है कि भीषण आग के चलते गृहस्थी का सारा सामान जलकर राख हो गया. पीड़ितों ने बताया कि आग से नगदी, कपड़े सब जल गए. मौके पर पुलिस और प्रशासन के अफसरों ने पीड़ितों को ढांढस बंधवाया. तत्काल उनके खाने के लिए राशन और घर का इंतजाम किया गया. प्रशासन का कहना है आगे लगने के कारण की जांच कराकर सभी पीड़ित परिवार को मुआवजा दिया जाएगा.

भीषण आग के चलते दो दर्जन से ज्यादा घर जलकर हुए राख
 
इस घटना पर SDM नमन मेहता ने बताया कि घरों में आग लगने की सूचना मिली थी. तत्काल टीमों के साथ मौके पर पहुंचे, फायर टीम की मदद से आग पर काबू पाया गया. आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है. गनीमत यह रही कि कोई भी जनहानि नहीं हुई है.

Advertisement

प्रशासन ने पीड़ितों को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया

पीड़ितों को प्राथमिक तौर पर राशन और जरूरी चीजों की व्यवस्था कर दी गई है. नायब तहसीलदार की अध्यक्षता में टीम गठित कर दी गई है, जो सर्वे कर जांच रिपोर्ट देंगी. इसके बाद जो भी सरकारी मदद हो सकती है, वो पीड़ित परिवारों को दिलाई जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement