
राजधानी लखनऊ के हजरतगंज इलाके में शुक्रवार को रॉयल स्काई के पास स्थित फरीदी बिल्डिंग में अचानक आग लग गई. इस घटना से आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया. आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और तत्परता से आग बुझाने का कार्य शुरू किया. वहीं, राहत की बात यह है कि घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
जानकारी के मुताबिक, फरीदी बिल्डिंग में आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है, लेकिन माना जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी होगी. घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. हालांकि पुलिस और दमकल विभाग विस्तृत जांच कर रहा है, ताकि घटना के सही कारणों का पता लगाया जा सके.
ये भी पढ़ें- झांसी मेडिकल कॉलेज में लगी आग, 10 बच्चों की मौत, 37 को खिड़की तोड़कर निकाला गया
वहीं, आग से कई दुकानों और दफ्तरों को नुकसान पहुंचा है. पुलिस और दमकल विभाग की टीम ने मिलकर आग पर काबू पा लिया है और इलाके में स्थिति अब नियंत्रण में है. आग लगने की घटना की जांच की जा रही है और इसके पीछे के कारणों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है. साथ ही संबंधित अधिकारियों ने आग से प्रभावित कारोबारियों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है.