Advertisement

UP: हाथों में दो-दो बंदूक लेकर फायरिंग करना पड़ा महंगा, युवक के पीछे पड़ी पुलिस

यूपी के आजमगढ़ में एक युवक को दो अवैध बंदूकों से फायरिंग करना महंगा पड़ा. फायरिंग का वीडियो वायरल होने के बाद अब पुलिस उसके पीछे पड़ी हुई है. सोशल मीडिया पर एक युवक द्वारा फायरिंग की शिकायत किए जाने के बाद पुलिस के आला अफसरों ने संबंधित थाने को युवक के खिलाफ कार्रवाई करने का आदेश दिया है.

अधिकारी ने दिए जांच के आदेश अधिकारी ने दिए जांच के आदेश
राजीव कुमार
  • आजमगढ़,
  • 20 मई 2023,
  • अपडेटेड 5:55 PM IST

उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में सोशल मीडिया पर अवैध हथियार लहराते हुए एक युवक का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में युवक फायरिंग करता हुआ भी नजर आ रहा है.

वीडियो में युवक अपने साथ एक नहीं दो 315 बोर की बंदूक से फायरिंग कर रहा है. इस वीडियो को अपने फेसबुक अकाउंट से आदित्य सिंह नाम के एक व्यक्ति ने पोस्ट किया है. आदित्य ने वीडियो में आजमगढ़ पुलिस, यूपी पुलिस, डीआईजी रेंज और समस्त अधिकारियों को टैग किया है.

Advertisement

वीडियो को लेकर बताया गया है कि अवैध हथियार से फायरिंग करने वाले व्यक्ति का नाम शिवम यादव है. इसके पिता का नाम शिवचंद है. उस युवक ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. 

अब इस वीडियो का संज्ञान लेते हुए आजमगढ़ पुलिस ने अपने ऑफिशियल ट्विटर पर थाना प्रभारी अहिरौला को जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश जारी कर दिया है. सोशल मीडिया पर जारी यह वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है. 

इससे पहले हाल ही में मुजफ्फरनगर से भी एक ऐसा वीडियो सामने आया था. एक युवक ने शादी समारोह में अवैध हथियार से फायरिंग की थी जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. 

वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने भी इसका संज्ञान लिया और कार्रवाई करते हुए अवैध हथियार के साथ आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया. अब आरोपी के खिलाफ पुलिस कानूनी कार्रवाई में जुटी हुई है.

Advertisement

वीडियो को लेकर बताया जा रहा है कि गांव में कुछ महीने पहले दीपक नाम के एक युवक ने अपनी चचेरी बहन की शादी में अवैध मस्कट (बंदूक) से हर्ष फायरिंग की थी जिसे किसी व्यक्ति ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया था. 

शादी के बाद उसे वीडियो को सोशल मीडिया पर डाल दिया जिसके बाद वह वायरल हो गया और मामला पुलिस तक पहुंच गया. वीडियो के आधार पर पुलिस ने मामले में जांच पड़ताल करते हुए गंभीर धाराओं में अवैध मस्कट ( बंदूक ) से हर्ष फायरिंग करने पर आरोपी युवक दीपक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement