
यूपी के फिरोजाबाद में बाइक सवार बदमाशों ने जनसेवा केंद्र के बाहर फायरिंग कर दहशत फैला दी. गोली चलने से इलाके में हड़कंप मच गया. घटना की सूचना मिली तो पुलिस मौके पर पहुंच गई. सीसीटीवी फुटेज चेक किया तो फायरिंग करने वाले का चेहरा सामने आ गया. कुछ ही देर में पुलिस ने एनकाउंटर के बाद दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया.
जानकारी के मुताबिक, थाना सिरसागंज क्षेत्र में आज दोपहर दो युवकों में विवाद हो गया था. विवाद ज्यादा बढ़ता इससे पहले पास मौजूद एक जनसेवा केंद्र के संचालक ने उन्हें अलग कर दिया. लेकिन इस बात से एक पक्ष खफा हो गया. जिसके बाद दो लड़के बाइक पर सवार होकर आए और उन्होंने जनसेवा केंद्र के बाहर फायर झोंक दिया. जब वो भाग रहे थे तो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए, जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे चलती बाइक में पीछे बैठा युवक फायरिंग कर रहा है.
पुलिस ने किया फायरिंग करने वाला का एनकाउंटर
इस घटना के कुछ घंटे बाद ही फिरोजाबाद पुलिस ने करहल रोड के पास दोनों बदमाशों को एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार कर लिया. एनकाउंटर में एक बदमाश के पैर में गोली लगी है. जबकि, दूसरे बदमाश को कॉम्बिंग कर गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से दो देशी तमंचा, कारतूस और एक बाइक बरामद की है.
जिस बदमाश ने गोली चलाई थी उसका नाम मंगू बताया जा रहा है, जबकि उसके साथी का नाम सौरभ है. मंगू मूल रूप से इटावा का रहने वाला है और उसपर कई मुकदमे दर्ज हैं.
मामले में पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) रणविजय सिंह ने बताया कि सिरसागंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत जनसेवा केंद्र के सामने बाइक सवार दो लोग फायरिंग करके भाग गए थे. घटना में अभियोग पंजीकृत किया गया और फायरिंग करने वालों की तलाश में टीमें लगाई गईं. बाइक सवारों की लोकेशन ट्रैक हुई तो घेराबंदी की गई, लेकिन उन्होंने फायर कर दिया. जवाब में पुलिस ने गोली चलाई जिसमें एक के पैर में गोली लग गई. जबकि, दूसरे को दबोच लिया गया.