Advertisement

Firozabad Nagar Nigam Election Result 2023: फिरोजाबाद सीट पर बीजेपी की कामिनी राठौर को मिली जीत, जानिए कहां कौन जीता

Firozabad Nagar Nigam Election Result 2023: फिरोजाबाद में बीजेपी, कांग्रेस, सपा, और बसपा के बीच मुकाबला रहा. लेकिन जीत बीजेपी की हुई. बीजेपी ने यहां नूतन का टिकट काटकर युवा चेहरा कामिनी राठौर को चुनाव मैदान में उतारकर दांव खेला और ये दांव सफल रहा.

Firozabad Nagar Nigam Election Result Firozabad Nagar Nigam Election Result
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 मई 2023,
  • अपडेटेड 8:08 PM IST

उत्तर प्रदेश की फिरोजाबाद नगर निगम सीट से बीजेपी की कामिनी राठौर ने जीत दर्ज की है. ये सीट आगरा मंडल के अंतर्गत आती है. आगरा मंडल में आगरा, मथुरा, फिरोजाबाद नगर निगम सीट है, जबकि मैनपुरी नगर पालिका सीट है. फिरोजाबाद में 4 मई को चुनाव हुआ था. बीजेपी ने यहां नूतन का टिकट काटकर युवा चेहरा कामिनी राठौर को मैदान में उतारा था. नगर पालिका परिषद और नगर पंचायत की एक-एक सीट पर बीजेपी ने जीत हासिल कर ली है.

Advertisement

फिरोजाबाद नगर निगम महापौर (मेयर) (1)

फिरोजाबाद सीट: बीजेपी की कामिनी राठौर को मिली जीत

UP Nagar Nigam Chunav Result 2023 - Candidate Winning List

फिरोजाबाद नगर पालिका परिषद (3)

टूंडला सीट: अन्य दल की जीत

शिकोहाबाद: बीजेपी की जीत

सिरसागंज: बीजेपी जीती

UP Nagar Palika Chunav Result 2023 - Candidate Winning List

फिरोजाबाद नगर पंचायत अध्यक्ष (4)

मक्खनपुर: बीजेपी को मिली जीत

एका: बीजेपी जीती

जसराना: बीजेपी की जीत

फरिहा: बीजेपी को मिली जीत

UP Nagar Panchayat Chunav Result 2023 - Candidate Winning List

किस-किस के बीच मुकाबला?

फिरोजाबाद में बीजेपी, कांग्रेस, सपा, और बसपा के बीच मुकाबला रहा. बीजेपी ने यहां नूतन का टिकट काटकर युवा चेहरा कामिनी राठौर को मैदान में उतारा और सफलता मिली. वहीं, समाजवादी पार्टी की तरफ से मसरूर फातिमा पर भरोसा जताया गया. वहीं बहुजन समाज पार्टी ने रुखसाना बेगम को उम्मीदवार बनाया. कांग्रेस ने यहां से नुज़हत पर दांव खेला था.

Advertisement

Uttar Pradesh Nikay Chunav Results सीटवार देखने के लिए यहां क्लिक करें.

ओबीसी महिला के लिए आरक्षित है फिरोजाबाद सीट

फिरोजाबाद की मेयर सीट ओबीसी महिला के लिए आरक्षित है. इसके साथ इस सीट पर मेयर तय करने में मुस्लिम वोटरों की अहम भूमिका है. इसलिए सपा, बसपा और कांग्रेस ने मुस्लिम उम्मीदवार को मैदान में उतारा. बीजेपी ने यहां नूतन का टिकट काटकर कामिनी राठौर को प्रत्याशी बनाया.

उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव

बता दें कि उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव के परिणाम आज (शनिवार), 13 मई को आ रहे हैं. प्रदेश के 75 जिलों में 760 नगर निकायों के लिए दो चरणों में वोटिंग हुई है. इनमें 17 नगर निगम, 199 नगर पालिका और 544 नगर पंचायत हैं. पहले चरण में 4 मई को प्रदेश के 10 नगर निगमों में चुनाव संपन्न हुआ तो वहीं, दूसरे चरण में 11 मई को 7 नगर निगम में चुनाव की प्रक्रिया पूरी हुई.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement