Advertisement

एक घर, दो दुल्हन और दो बारात... जयमाला के बाद एक ने कर दिया शादी से इनकार

फिरोजाबाद के एक घर में दो बेटियों की शादी एक ही दिन रखी गई. सोमवार को दो बारात विवाह स्ठल पर पहुंचीं. लेकिन वरमाला के बाद एक दुल्हन ने शादी से इनकार कर दिया. जिस कारण एक बारात को बिना दुल्हन के ही वापस लौटना पड़ गया. क्या था पूरा मामला चलिए जानते हैं...

प्रतीकात्मक तस्वीर. प्रतीकात्मक तस्वीर.
सुधीर शर्मा
  • फिरोजाबाद,
  • 28 जून 2023,
  • अपडेटेड 10:02 AM IST

उत्तर प्रदेश में फिरोजाबाद (Firozabad) के एक घर में दो अलग-अलग बारात आईं. क्योंकि इस घर की दो बेटियों की शादी (Marriage) एक ही साथ रख दी गई थी. सोमवार को दो बारात घर आईं तो उनमें से एक दुल्हन के वर पक्ष वालों का वधु पक्ष के साथ विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ा कि बात मारपीट तक जा पहुंची. फिर दुल्हन ने शादी से इनकार कर दिया. जिसके बाद एक बारात को बिना दुल्हन के ही वापस लौटना पड़ा.

Advertisement

मामला बाईपास रोड का है. यहां जाजूमई गांव थाना जसराना के रहने वाले राधेश्याम राजपूत ने अपनी दोनों बेटियों की शादी एक साथ तय कर दी.  दोनों बारात सोमवार की रात को विवाह स्थल आ गईं. एक बारात धर्मेंद्र कुमार पुत्र उदयवीर राजपूत की थी जो कि गांव सायपुर से आई. वहीं, दूसरी बारात नगला इमलिया से आई.

दोनों का जयमाला का कार्यक्रम भी हो गया. इसी दौरान सायपुर से आई बारात में बारातियों का वर पक्ष और वधू पक्ष से डांस को लेकर ही विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों ने एक दसरे पर मारपीट शुरू कर दी. लेकिन इसी बीच एक वधू ने शादी करने से ही इनकार कर दिया. वधू का कहना था कि दूल्हा पक्ष के लोगों ने उनके पक्ष से मारपीट की है जिसमें 2 लोग घायल भी हुए हैं. अब वो इस दूल्हे से शादी नहीं करेगी. हंगामा होते देख पुलिस को सूचित किया गया.

Advertisement

बिना दुल्हन के लौटी बारात
जसराना थाना अध्यक्ष सचिन कुमार मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों को लेकर थाने आ आए. थाने में मंगलवार की शाम तक ग्रामीणों और दोनों पक्षों की पंचायत चलती रही ताकि सुलह समझौता होकर दुल्हन को राजी किया जाए और शादी संपन्न कराई जाए. लेकिन वधू पक्ष और उसके परिजन किसी भी परिस्थिति में सायपुर से आई बारात के साथ अपनी बेटी को भेजने को तैयार नहीं हुए.

इसके बाद सायपुर की बारात बिना विवाह किए ही वापस लौट गई. थाना जसराना इंचार्ज सचिन कुमार ने बताया कि किसी भी पक्ष की तरफ से कोई FIR दर्ज नहीं करवाई गई है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement