Advertisement

पति से झगड़ा होने पर पत्नी ने बुलाई पुलिस... टॉर्च की रोशनी में युवक को दी थर्ड डिग्री, लात-घूंसों से पीटा, Video

यूपी के फिरोजाबाद में एक कपल के बीच झगड़ा हो गया. इसके बाद महिला ने कॉल कर पुलिस बुला ली. पुलिस ने महिला के पति को बीच रोड पर बेरहमी से पीटा. इस घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि टॉर्च की रोशनी में युवक को पुलिस किस तरह पीट रही है.

पुलिस ने युवक को पीटा. (Video Grab) पुलिस ने युवक को पीटा. (Video Grab)
सुधीर शर्मा
  • फिरोजाबाद,
  • 04 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 10:01 AM IST

उत्तर प्रदेश पुलिस के फिरोजाबाद में पुलिस ने एक व्यक्ति को सड़क पर 'थर्ड डिग्री' दे डाली. पुलिस के द्वारा युवक को पीटते हुए वीडियो वायरल हुआ तो एसएसपी ने जांच के आदेश दे दिए. घटना के वीडियो में देखा जा सकता है कि रात में टॉर्च की रोशनी में पुलिसकर्मी एक शख्स को बुरी तरह पीट रहे हैं.

जानकारी के अनुसार, फिरोजाबाद के टूंडला इलाके में सतीश नाम के युवक का उसकी पत्नी से झगड़ा हो गया था. इसके बाद पत्नी ने 112 नंबर डायल कर पुलिस बुला ली. पुलिस मौके पर पहुंची और सतीश को जमीन पर डालकर लात-घूंसों व डंडे से पीटना शुरू कर दिया. बताया जा रहा है कि जब पुलिस पहुंची, तब सतीश नशे में था. पुलिस ने उसे जमकर पीटा. इस दौरान किसी ने इस मामले का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया.

Advertisement

यहां देखें वीडियो

इसके बाद मंगलवार को सतीश वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के पास पहुंचा और तहरीर दी. सतीश ने बताया कि मुझे पुलिस ने बहुत मारा है. पुलिस जब थाने में ले गई तो वहां भी उल्टा लटकाकर थर्ड डिग्री से टॉर्चर किया. मेरी कोई गलती नहीं थी. सतीश ने उत्पीड़न के खिलाफ टूंडला थाने में केस दर्ज करने की शिकायत की है.

सतीश ने कहा कि पुलिस ने उसे बहुत मारा है. वह एसएसपी से मिलने आया तो एसएसपी ने कहा कि दारू पीकर क्यों हंगामा करते हो, तो मैंने उन्हें बताया कि मैंने इतनी शराब नहीं पी थी. पुलिस ने मुझे थाने में ले जाकर थर्ड डिग्री का टॉर्चर किया था.

सोशल मीडिया इस घटना का वीडियो वायरल हुआ तो वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष कुमार तिवारी ने मामले में जांच बैठा दी. एसएसपी आशीष कुमार तिवारी ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है, जिसमें 112 की टीम द्वारा पिटाई करने की बात सामने आई है. इस मामले में विभागीय जांच बैठा दी है. जांच की रिपोर्ट आते ही कार्रवाई की जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement