Advertisement

UP: 'जहां मिलेंगे बाबू-सोना...', वैलेंटाइन डे से पहले हिंदू संगठनों का लठ्ठ पूजन

फिरोजाबाद में हिंदू संगठनों ने वैलेंटाइन डे के विरोध में लठ्ठ पूजन किया. उनका कहना है कि युवाओं को गुमराह कर अश्लीलता फैलाई जा रही है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. संगठन के पदाधिकारियों ने कहा कि पहले कानून का सहारा लिया जाएगा, लेकिन जरूरत पड़ी तो लठ्ठ का भी इस्तेमाल होगा.

हिंदू संगठनों ने किया लठ्ठ पूजा हिंदू संगठनों ने किया लठ्ठ पूजा
सुधीर शर्मा
  • फिरोजाबाद,
  • 12 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 8:22 PM IST

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में हिंदू संगठनों ने वैलेंटाइन डे से पहले लठ्ठ पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया. राष्ट्र रक्षक समिति और हिंदू जागरण मंच के पदाधिकारियों ने इस आयोजन में भाग लिया. उनका कहना है कि वैलेंटाइन डे के नाम पर युवतियों को बरगलाकर अश्लीलता फैलाई जा रही है, जिसे रोका जाएगा.

इस कार्यक्रम में शामिल पदाधिकारियों का कहना है कि वह होटल और रेस्टोरेंट्स पर नजर रखेंगे, ताकि कोई भी युवा अनुचित हरकत ना कर सके. समिति के सदस्यों का दावा है कि पहले वह कानून के जरिए कार्रवाई करेंगे, लेकिन जरूरत पड़ी तो लठ्ठ का भी सहारा लेंगे.

Advertisement

बाबू-सोना दिखे तो तोड़ देंगे कोना-कोना

कार्यक्रम के दौरान समिति ने एक नारा भी दिया, जहां मिलेंगे बाबू सोना, तोड़ देंगे शरीर का कोना-कोना. संगठन के सदस्यों ने चेतावनी दी कि अगर कहीं भी अश्लील हरकतें होती दिखीं, तो वह पुलिस की मदद से इन्हें रोकेंगे.

हिंदू जागरण मंच की मधुरिमा वशिष्ठ, सह-संयोजक ने बताया कि लठ्ठ पूजन कानून को हाथ में लेने के लिए नहीं, बल्कि आत्मरक्षा के लिए है. अगर कहीं भी अश्लील हरकतें होती दिखीं, तो हम पुलिस के सहयोग से उन्हें रोकेंगे.

वैलेंटाइन डे से पहले लठ्ठ पूजन का कार्यक्रम

हिंदू जागरण मंच के प्रांतीय अधिकारी भारत सिंह का कहना है कि हम हर साल लठ्ठ पूजन करते हैं. वैलेंटाइन डे पर यदि कहीं भी अनुचित गतिविधि होती दिखी, तो दोषियों को सबक सिखाया जाएगा. फिलहाल, इस लठ्ठ पूजन कार्यक्रम को लेकर चर्चा तेज है और देखना होगा कि वैलेंटाइन डे पर इसका क्या असर पड़ता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement