Advertisement

फिरोजाबाद बनेगा चंद्रनगर... नगर निगम से प्रस्ताव पास, अंतिम मंजूरी के लिए योगी सरकार के पास भेजा गया

Firozabad News: सुहाग नगरी और चूड़ियों के लिए मशहूर फिरोजाबाद का नाम चंद्रनगर करने का प्रस्ताव नगर निगम कार्यकारिणी की बैठक में पारित किया गया है.  निगम कार्यकारिणी की बैठक में 12 में से 11 कार्यकारिणी सदस्यों ने नाम फिरोजाबाद का नाम बदलकर चंद्रनगर करने का समर्थन किया है.

फिरोजाबाद जिले का नाम बदलने पर लगी मुहर फिरोजाबाद जिले का नाम बदलने पर लगी मुहर
अभिषेक मिश्रा/सुधीर शर्मा
  • फिरोजाबाद ,
  • 01 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 1:49 PM IST

उत्तर प्रदेश में एक और जिले का नाम बदलने की कवायद शुरू हो गई है. इस बार फिरोजाबाद का नया नाम चंद्रनगर करने का ऐलान हुआ है. फिरोजाबाद नगर निगम में इस बाबत प्रस्ताव पारित किया गया है. इससे पहले अलीगढ़ का नाम बदलकर हरि गढ़ करने का प्रस्ताव भी पारित हुआ था. 

बता दें कि सुहाग नगरी और चूड़ियों के लिए मशहूर फिरोजाबाद का नाम चंद्रनगर करने का प्रस्ताव बीते गुरुवार (30 नवंबर) को नगर निगम कार्यकारिणी की बैठक में पारित किया गया था. 2 साल पहले जिला पंचायत की बैठक में भी यह प्रस्ताव पारित हो चुका है.

Advertisement

नगर निगम की बैठक में 12 में कुल 11 कार्यकारिणी सदस्यों ने इस प्रस्ताव का समर्थन किया. जिसके बाद नगर निगम कार्यकारिणी की बैठक में इससे जुड़ा प्रस्ताव पास कर दिया गया है. 

नगर निगम की बैठक में प्रस्ताव पास

नगर निगम से पारित इस प्रस्ताव को अब अंतिम स्वीकृति के लिए यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार को भेजा गया है, जहां इसे अंतिम मंजूरी मिल जाएगी. मंजूरी मिलने के बाद फिरोजाबाद जिला चंद्रनगर के नाम से जाना जाएगा. 

गौरतलब है कि इससे पहले जिला पंचायत की पहली बोर्ड बैठक में 2 वर्ष पूर्व ही फिरोजाबाद का नाम चंद्र नगर रखने का प्रस्ताव शासन को भेजा जा चुका है लेकिन अभी शासन से अनुमोदित होकर जवाब नहीं आया है. इस बारे में फिरोजाबाद की महापौर कामिनी राठौर का कहना है कि सर्वसम्मति से फिरोजाबाद का नाम बदलने का प्रस्ताव शासन को भेज दिया गया है, जैसे ही शासन से अनुमति मिलेगी तत्काल ही अभिलेखों में नाम बदल दिया जाएगा. 

Advertisement

पहले भी बदले गए हैं नाम

गौरतलब है कि अलीगढ़ का नाम हरिगढ़ करने के प्रस्ताव को भी नगर निगम में पास कर दिया गया है. इससे पहले आलावा फैजाबाद और इलाहबाद का नाम भी बदला गया था. झांसी स्टेशन के साथ प्रतापगढ़ के भी तीन स्टेशनों का नाम बदला गया था. इसके अलावा मुगलसराय रेलवे स्टेशन का नाम पंडित दीन दयाल उपाध्याय पहले ही किया जा चुका है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement