Advertisement

मोबाइल टावर से उपकरण चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 7 करोड़ रुपये के सामान बरामद

पुलिस ने गाजियाबाद में एक ऐसे गैंग का पर्दाफाश किया है जिसके सदस्य मोबाइल टावर से महंगे उपकरण चुरा कर बेचते थे और उससे करोड़ों रुपये कमा रहे थे. पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों से 74 मोबाइल टीवी रेडियो रिसीवर यूनिट्स, 122 मोबाइल टावर बेसबैंड यूनिट्स और अन्य उपकरण बरामद किए हैं. इस गैंग के लोग यूपी-दिल्ली समेत कई राज्यों में सक्रिय थे.

यह एआई जेनरेटेड सांकेतिक तस्वीर है यह एआई जेनरेटेड सांकेतिक तस्वीर है
aajtak.in
  • गाजियाबाद,
  • 22 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 10:28 PM IST

दिल्ली से सटे यूपी के गाजियाबाद से पुलिस ने रविवार को मोबाइल टावरों से उपकरण चोरी करने वाले एक गिरोह के पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. ये आरोपी देश के आठ राज्यों में मोबाइल टावर से रेडियो रिसीवर यूनिट्स और बेसबैंड यूनिट्स चोरी करने में लिप्त थे.

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान शाहरुख मलिक (30), वसीम मलिक (35), अनस खान (22), साहिल मलिक (19) और कौम मंसूरी के रूप में हुई है. अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (अपराध) सचिदानंद ने बताया कि आरोपियों के पास से चोरी किए गए 7 करोड़ रुपये के सामान और अपराध में इस्तेमाल किए गए वाहनों को जब्त किया गया है.

Advertisement

74 मोबाइल टीवी रेडियो रिसीवर बरामद

पुलिस ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से 74 मोबाइल टीवी रेडियो रिसीवर यूनिट्स, 122 मोबाइल टावर बेसबैंड यूनिट्स और अन्य उपकरण बरामद किए गए हैं. यह गिरोह दिल्ली एनसीआर, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, महाराष्ट्र, पंजाब, मध्य प्रदेश और असम जैसे राज्यों में सक्रिय था.

इस गिरोह के लोग रात के समय मोबाइल टावरों पर जाकर उपकरणों को खोलते थे और उन्हें वाहनों के माध्यम से ले जाते थे. पुलिस को लंबे समय से इस गिरोह की तलाश थी, क्योंकि इनके द्वारा चोरी किए गए उपकरणों के कारण मोबाइल नेटवर्क में दिक्कतें पैदा हो रही थीं.

पुलिस ने बताया कि गिरोह के सदस्य चोरी किए गए उपकरणों को बेचकर अवैध रूप से पैसा कमाते थे. इस मामले की जांच जारी है, और पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि गिरोह के अन्य सदस्य और उनसे जुड़े लोग कौन-कौन हैं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement