Advertisement

UP: पावर ग्रिड चोरी के आरोपी पांच बदमाश गिरफ्तार, मुठभेड़ में एक घायल

शाहजहांपुर में पावर ग्रिड से 10 लाख की चोरी करने वाले पांच बदमाश को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया. वहीं, एक बदमाश के पैर में गोली लगी है.. पुलिस ने चोरी का तांबा, लोहे का स्क्रैप, तमंचा और टाटा सफारी बरामद की है. सभी बदमाश लखीमपुर के निवासी हैं, जिन पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई होगी.

पुलिस की गिरफ्त में बदमाश. पुलिस की गिरफ्त में बदमाश.
विनय पांडेय
  • शाहजहांपुर,
  • 17 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 8:05 PM IST

उत्तर प्रदेश की शाहजहांपुर पुलिस ने पावर ग्रिड से 10 लाख रुपये की चोरी करने वाले पांच बदमाश को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया. मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में गोली लगी. पुलिस ने चुराया तांबा, लोहे का स्क्रैप, तमंचा और एक टाटा सफारी बरामद की है. पकड़े गए बदमाशों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी. वहीं, कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम को 15 हजार रुपये का इनाम दिया गया है.

Advertisement

दरअसल, 11 जनवरी को केंद्र सरकार के पावर ग्रिड से कॉपर और लोहे का करीब 10 लाख रुपये का माल चोरी हो गया था. चोरों ने पावर ग्रिड की दीवार में सेंध लगाकर बड़ी घटना को अंजाम दिया था. इसके बाद पुलिस लगातार इन बदमाशों की तलाश कर रही थी. रोजा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के उदियापुर नहर के पास कुछ बदमाश बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं.

ये भी पढ़ें- UP: शाहजहांपुर में ट्रक ने कार को मारी टक्कर, 5 लोगों की मौत

इसके बाद थाने की पुलिस ने एसओजी और सर्विलांस टीम के साथ बदमाशों की घेराबंदी शुरू की तो बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस के जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई. इसके बाद पुलिस ने मौके से पांच बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. उनकी निशानदेही पर पुलिस ने 10 लाख रुपये कीमत का तांबा व अन्य लोहे का स्क्रैप, एक तमंचा, 12 बोर का खाली कारतूस और एक टाटा सफारी बरामद की है.

Advertisement
मुठभेड़ में घायल बदमाश.

पूछताछ में पता चला कि ये लोग अब तक कई जिलों में बड़ी चोरियां कर चुके हैं और चोरी का माल लखीमपुर के एक कबाड़ी को बेचते थे. फिलहाल, पुलिस कबाड़ी की तलाश में जुटी है. पुलिस का कहना है कि पकड़े गए बदमाश लखीमपुर जिले के रहने वाले हैं. इनके खिलाफ 14-14 मुकदमे दर्ज हैं. ये लगातार लखनऊ, बाराबंकी आदि जिलों में चोरी की वारदातों को अंजाम दे चुके हैं. मामले में और गिरफ्तारियां हो सकती हैं. 

मामले में पुलिस ने कही ये बात

एसपी सिटी संजय कुमार ने बताया कि रोजा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर यह कार्रवाई की है. मामले में 5 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है. थाना पुलिस इन बदमाशों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत भी कार्रवाई करेगी. फिलहाल पकड़े गए बदमाशों को जेल भेज दिया गया है. साथ ही मामले का पर्दाफाश करने वाली टीम को 15 हजार रुपये का नकद इनाम दिया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement