Advertisement

गोंडा में दो अलग-अलग हादसों में पांच लोगों की मौत, 2 नदी में डूबे, तीन ने सड़क हादसे में तोड़ा दम

यूपी के गोंडा में दो अलग-अलग हादसों में पांच लोगों की मौत हो गई. नदी में नहाने गए 2 बच्चे गहरे पानी में डूब गए जिससे उनकी मौत हो गई. वहीं बस और एक बाइक के बीच सीधी टक्कर हो गई जिसमें तीन युवकों ने दम तोड़ दिया. तीनों युवक एक ही बाइक पर सवार थे.

गोंडा में दो हादसों में कुल पांच लोगों की मौत गोंडा में दो हादसों में कुल पांच लोगों की मौत
अंचल श्रीवास्तव
  • गोंडा,
  • 13 जून 2023,
  • अपडेटेड 11:10 PM IST

उत्तर प्रदेश के गोंडा में मंगलवार को दो अलग-अलग घटनाओं में कुल पांच लोगों की मौत हो गई. 2 बच्चों की नदी में डूबने से मौत हो गई जबकि शाम में बस और बाइक की भिड़ंत में 3 युवकों की जान चली गई. 

ये सड़क हादसा देहात कोतवाली क्षेत्र के सुभागपुर क्रॉसिंग के पास हुआ है. अपर पुलिस अधीक्षक के मुताबिक तीनों मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गयी है. शवों को  पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक बलरामपुर से गोंडा आ रही एक रोडवेज की बस के सामने अनियंत्रित मोटरसाइकिल आ गयी जिस पर 3 युवक बैठे थे. तीनों बुरी तरह से घायल हो गए जिसमें 2 की मौके पर ही मौत हो गयी. अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज के मुताबिक 2 मृतक इटियाथोक के रहने वाले हैं. तीनों मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गयी है. तीसरा मृतक खजुआ गांव का रहने वाला है.

डूबने से दो बच्चों की मौत

वहीं भीषण गर्मी की वजह से नदी में नहाने गए 2 नाबालिग गहरे पानी में डूब गए जिससे उनकी मौत हो गई. दोनों बच्चों के डूबने के बाद गांव में हड़कंप मच गया.

ग्रामीण गोताखोरों ने नदी से दोनों बच्चों को बाहर निकाला और उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.दोनों मृतक की उम्र 17-18 साल है.

Advertisement

यह घटना कोतवाली देहात के भदुआ तरहर गांव की है जहां टेढ़ी नदी में दोनों नहाने गए थे. जानकारी के मुताबिक अमित और अभय टेढ़ी नदी में गहरे पानी में चले गए और डूबने से उनकी मौत हो गई.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement