Advertisement

Noida: फ्लैट रजिस्ट्री होगी 20-30% तक महंगी, सर्किल रेट बढ़ोतरी का ड्राफ्ट जारी

Noida News: प्रस्तावित ड्राफ्ट में एक नया बदलाव भी शामिल किया गया है. जो ग्रुप हाउसिंग सोसाइटी मेट्रो लाइन के 500 वर्ग मीटर क्षेत्र में आती है, वहां फ्लैटों के सर्किल रेट में 5 से 12.5 प्रतिशत की अतिरिक्त बढ़ोतरी होगी.

Noida में फ्लैट रजिस्ट्री महंगी होने के आसार. (फाइल फोटो) Noida में फ्लैट रजिस्ट्री महंगी होने के आसार. (फाइल फोटो)
भूपेन्द्र चौधरी
  • गौतमबुद्ध नगर ,
  • 27 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 2:23 PM IST

दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले में फ्लैट खरीदारों पर अब अतिरिक्त आर्थिक बोझ पड़ने वाला है. जिला प्रशासन ने सर्किल रेट की बढ़ी हुई दरों का ड्राफ्ट जारी कर दिया है, जिसके तहत फ्लैट रजिस्ट्री 20 से 30 प्रतिशत तक महंगी होगी. 

ड्राफ्ट के अनुसार, नोएडा में सर्किल रेट में 20 प्रतिशत और ग्रेटर नोएडा में 30 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी का प्रस्ताव है. इस प्रस्ताव पर आपत्तियां दर्ज करने की अंतिम तारीख 5 अप्रैल तय की गई है.

Advertisement

प्रस्तावित ड्राफ्ट में एक नया बदलाव भी शामिल किया गया है. जो ग्रुप हाउसिंग सोसाइटी मेट्रो लाइन के 500 वर्ग मीटर क्षेत्र में आती हैं, वहां फ्लैटों के सर्किल रेट में 5 से 12.5 प्रतिशत की अतिरिक्त बढ़ोतरी होगी. इसे 'लोकेशन चार्ज' के नाम से जोड़ा गया है, जो पहली बार सर्किल रेट निर्धारण में शामिल किया गया है.

9 साल के बाद होने वाली इस बढ़ोतरी में लोकेशन चार्ज के नाम पर भी सर्किल रेट बढ़ने का नया मद पहली बार जोड़ा गया है. 

जिला प्रशासन का कहना है कि यह कदम नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र में बढ़ती संपत्ति कीमतों और जेवर में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के प्रभाव को देखते हुए उठाया गया है.

हालांकि, इस बढ़ोतरी से फ्लैट खरीदारों को स्टांप ड्यूटी और रजिस्ट्री शुल्क में अधिक खर्च करना पड़ेगा, जिससे उनकी चिंताएं बढ़ गई हैं. जनता से प्राप्त आपत्तियों के आधार पर अंतिम फैसला लिया जाएगा. यह प्रस्ताव यदि लागू हुआ, तो गौतमबुद्ध नगर में संपत्ति लेनदेन की लागत में इजाफा हो जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement