Advertisement

Flipkart से ऑर्डर और फिर पॉर्सल आने के बाद रिटर्न का खेल, जानें पूरा मामला

UP News: फर्जीवाड़े के मामले में पुलिस ने ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट के डिलीवरी ब्वॉय को गिरफ्तार किया है. जो बड़ी चालाकी से अलग-अलग फोन नंबर, नाम-पते से कीमती सामान का ऑर्डर करता है, इसके बाद अपने अन्य साथी डिलीवरी ब्वॉय से मिलकर पार्सल से वह कीमती सामान निकालकर उसकी जगह टूटी हुई पुरानी वस्तुएं, डुप्लीकेट सामान या मिट्टी भरकर पार्सल वापस लौटा देता है.

(प्रतीकात्मक फोटो) (प्रतीकात्मक फोटो)
सुरेश कुमार सिंह
  • मिर्जापुर ,
  • 24 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 11:03 AM IST

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर से फर्जीवाड़े का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट से हो रही धोखाधड़ी के मामले में पुलिस ने उसके डिलीवरी ब्वॉय को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी मोबाइल और अन्य महंगे सामान को बड़ी चालाकी से बॉक्स से निकालकर उसमें नकली चीजें डाल देता था. वह अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर इस काम को अंजाम दे रहा था. 

Advertisement

फिर पार्सल को वापस ब्रांच के रिजेक्ट हब में जमा करा देता था. पुलिस ने उसके पास से कीमती मोबाइल और अन्य सामान बरामद किया है. पिछले लंबे समय से आरोपी इस फ्रॉड को अंजाम दे रहा था. फ्लिपकार्ट के ई-कार्ट सर्विस मैनेजर अनुपम गुप्ता ने डिलेवरी ब्वॉय के खिलाफ सामान में हेराफेरी की शिकायत थाने में दर्ज कराई थी. जांच के दौरान पुलिस को कई चौंका देने वाली बातें पता चलीं.

फ्लिपकार्ट का डिलीवरी ब्वॉय गिरफ्तार (फोटो-आजतक)

आरोपी अलग फोन नंबर, नाम-पते से कीमती सामान का ऑर्डर करता है, इसके बाद डिलीवरी ब्वॉय से मिलकर पार्सल से वह कीमती सामान निकालकर उसकी जगह टूटी हुई पुरानी वस्तुएं, डुप्लीकेट सामान या मिट्टी भरकर पार्सल वापस लौटा देता है. जिसे डिलीवरी बॉय रिजेक्ट कर हब में जमा करा देता है.  

सीओ सिटी परमानंद कुशवाहा ने बताया कि अरोपी डिलीवरी ब्वॉय अनश निवासी स्टेट बैंक चौराहा थाना विंध्याचल को गिरफ्तार किया. उसके पास से तीन एप्पल कंपनी का एयरपैड, एप्पल का एक स्मार्ट वाच, सैमसंग का एक स्मार्ट वॉच, सैमसंग गैलेक्सी फोन, तीन चार्जर बरामद किया. अब पुलिस इस अपराध से जुड़े अन्य अरोपियों को तलाशने में जुटी है. 
 

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement