Advertisement

महाकुंभ की ओर श्रद्धालुओं का सैलाब, कौशांबी में ट्रैफिक का बढ़ा दबाव, DM ने कोखराज टोल किया फ्री

महाकुंभ के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ तेजी से बढ़ रही है, जिससे कौशांबी के नेशनल हाईवे-2 पर ट्रैफिक दबाव बढ़ गया. स्थिति को संभालते हुए डीएम मधुसूदन हुल्गी ने कोखराज टोल प्लाजा को निशुल्क कर दिया. श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए भोजन, पानी और शौचालय सहित होल्डिंग एरिया बनाया गया है. प्रशासन ट्रैफिक प्रबंधन पर कड़ी निगरानी रख रहा है.

कोखराज टोल फ्री. कोखराज टोल फ्री.
अखिलेश कुमार
  • कौशांबी,
  • 15 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 4:35 PM IST

प्रयागराज महाकुंभ में आस्था की लहर उमड़ रही है और इसी के साथ श्रद्धालुओं का हुजूम तेजी से प्रयागराज की ओर बढ़ रहा है. इस बढ़ती भीड़ के कारण कौशांबी जिले से गुजरने वाले नेशनल हाईवे-2 पर वाहनों का भारी दबाव देखा जा रहा है. शुक्रवार की रात से ही हाईवे पर वाहनों की लंबी कतारें देखने को मिलीं, जिससे जाम की स्थिति बनी. हालांकि वाहन धीरे-धीरे रेंगते हुए महाकुंभ की ओर बढ़ रहे हैं.

Advertisement

कोखराज टोल प्लाजा किया फ्री

दरअसल, ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए कौशांबी के डीएम मधुसूदन हुल्गी और एसपी स्वयं सड़कों पर उतरकर हालात का जायजा ले रहे हैं. इसी क्रम में डीएम हुल्गी ने अपने विशेष अधिकारों का प्रयोग करते हुए कोखराज टोल प्लाजा को अगले आदेश तक निशुल्क कर दिया है, जिससे वाहनों की गति बाधित न हो और जाम की स्थिति न बने. इसके लिए डीएम ने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) के परियोजना प्रबंधक को आधिकारिक पत्र जारी कर दिया है.

ये भी पढ़ें- महाकुंभ में अनोखा जुगाड़... बंगाल से पोर्टेबल घर लेकर पहुंचा परिवार, होटल का झंझट खत्म, पैसा भी बचा और आराम भी

श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए किए गए विशेष इंतजाम

महाकुंभ की ओर जाने वाले श्रद्धालुओं को कोखराज बाईपास से सीधे प्रयागराज के फाफामऊ बेला कछार पार्किंग की ओर डायवर्ट किया जा रहा है. वहीं, कानपुर-प्रयागराज हाईवे पर सकाढा में एक होल्डिंग एरिया बनाया गया है, जहां श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए भोजन, पानी और शौचालय की व्यवस्था की गई है. यह सुविधा उन श्रद्धालुओं के लिए बनाई गई है, जो रास्ते में रुककर आराम करना चाहते हैं. ताकि ट्रैफिक पर अतिरिक्त दबाव न पड़े और जाम की स्थिति न बने.

Advertisement

डीएम ने क्या कहा?

डीएम मधुसूदन हुल्गी ने बताया, प्रयागराज जाने वाले सभी श्रद्धालुओं के लिए कोखराज टोल को निशुल्क कर दिया गया है. हमने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के परियोजना निदेशक से बात कर इस टोल पर सभी प्रकार के शुल्क माफ कर दिए हैं ताकि ट्रैफिक निर्बाध रूप से चलता रहे. श्रद्धालुओं के आराम और सुविधा का भी ध्यान रखा जा रहा है और उनकी हर जरूरत को पूरा किया जा रहा है.

प्रयागराज जाने वाले मार्गों पर विशेष निगरानी

वहीं, कौशांबी प्रशासन ट्रैफिक प्रबंधन को लेकर पूरी तरह सतर्क है. डीएम और एसपी लगातार निगरानी कर रहे हैं और सुनिश्चित कर रहे हैं कि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो. इसके अलावा प्रयागराज जाने वाले प्रमुख मार्गों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है ताकि सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था बनाए रखी जा सके.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement