Advertisement

UP: खेत में काम कर रही महिला से छेड़खानी और मारपीट, पुलिस समझौते का बना रही दबाव

बांदा में एक महिला ने गांव के ही रहने वाले युवक पर रेप की कोशिश करने का आरोप लगाया है. साथ ही महिला ने पुलिस पर कार्रवाईनहीं करने और समझौता करने का दबाव बनाने का आरोप लगाया है. मामले में उसके पति और गवाह को भी झूठा फंसाने की बात पीड़िता कह रही है. एसपी के निर्देश पर केस दर्ज.

पीड़ित महिला पीड़ित महिला
सिद्धार्थ गुप्ता
  • बांदा,
  • 29 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 12:11 AM IST

यूपी के बांदा में खेत में काम कर रही महिला से रेप की कोशिश करने का मामला सामने आया है. पीड़िता का आरोप है कि पुलिस से शिकायत करने पर कार्रवाई करने की बजाय पुलिस उल्टा केस में समझौता करने का दबाव बना रही है. आरोपी ने पुलिस से मिलकर पीड़िता के पति और गवाह पर उल्टा छेड़खानी का केस दर्ज करा दिया है.

Advertisement

महिला ने थक हारकर एसपी से शिकायत की. इसके बाद एसपी के आदेश पर महिला की शिकायत दर्ज कर ली गई है. मामला कालिंजर थाना क्षेत्र के एक गांव का है. यहां की रहने वाली महिला ने आरोप लगाते हुए बताया कि वह खेत में मवेशी के लिए चारा काट रही थी.

इस दौरान एक व्यक्ति आकर मुझे पकड़कर लिया और रेप किया. शोर मचाने पर पास के खेत से महिला दौड़कर आई. इसके बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गया. 

पुलिस पर लापरवाही का आरोप

महिला का यह भी आरोप है कि वह घटना के बाद थाना गई, तो वहां कोई सुनवाई नहीं हुई. साथ ही पुलिस आरोपी से समझौते का दबाव बना रही है. आरोपी की जान-पहचान के कारण पुलिस ने मेरे पति और गवाह के खिलाफ छेड़खानी का केस दर्ज कर लिया है. इसके बाद हारकर बुधवार को एसपी के पास आए हैं. उन्होंने कार्रवाई करने का भरोसा दिया है.

Advertisement

युवक पर छेड़खानी और अभद्रता का केस दर्ज-एसपी 

मामले में बांदा के एसपी ऑफिस मीडिया सेल से प्रेस नोट जारी करते हुए जानकारी दी गई कि थाना कालिंजर क्षेत्र के एक इलाके की रहने वाली महिला ने गांव के ही रहने वाले युवक पर छेड़खानी और अभद्रता के आरोप लगाए हैं. इसके संबंध में थाना कालिंजर पर सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. 

आरोपी पक्ष ने भी दर्ज कराया मामला

इसी मामले में आरोपी की बहू ने महिला के पति और एक अन्य व्यक्ति के खिलाफ छेड़खानी, अभद्रता और मारपीट करने का आरोप लगाए थे. इस पर भी थाना कालिंजर में मामला दर्ज किया गया है. दोनों ही मामलों में जांच कराई जा रही है. इसके बाद सबूतों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement