Advertisement

लखनऊ: कुत्ते को खुले में पॉटी कराने से मना किया तो पट्टा खोलकर महिला के ऊपर छोड़ा

पार्क में कुत्ते को पॉटी करा रही एक मिला को जब दूसरी महिला ने मना किया तो उसने अपना कुत्ता उस महिला के ऊपर ही छोड़ दिया. यह वाकया उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ का है. पीड़िता ने इस घटना के बाद आरोपी महिला के ऊपर केस दर्ज कराया है.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
आशीष श्रीवास्तव
  • लखनऊ,
  • 30 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 4:44 PM IST

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक हैरान करने वाला केस सामने आया है, जिसमें एक महिला को कुत्ते को खुले में पॉटी कराने से मना करना दूसरी महिला को भारी पड़ गया. मना करने पर खफा हुई महिला ने कुत्ते का पट्टा खोलकर उसे दूसरी महिला पर छोड़ दिया. महिला किसी तरह वहां से भागी और पुलिस स्टेशन पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई.

Advertisement

मामला मड़ियांव थाना क्षेत्र में स्थित शालीमार गार्डन सोसायटी का है. यहां एक महिला अपने विदेशी नस्ल के कुत्ते को पार्क में लेकर घूम रही थी. इस दौरान ही महिला ने कुत्ते को खुले में ही पॉटी करना शुरू कर दिया. यह घटना देख रही दूसरी महिला ने जब इस बात का विरोध किया तो महिला ने कुत्ते के गले का पट्टा खोलकर उसे दूसरी महिला के पीछे दौड़ाना शुरू कर दिया. 

भागदौड़ में टूट गया आइफोन

कुत्ते के पीछे पड़ने के बाद महिला जान बचाकर भागी और इस भागदौड़ में उनका आईफोन भी टूट गया. पीड़िता का आरोप है कि महिला ने अपने घर में विदेशी नस्ल के कई कुत्ते पाल रखे हैं. पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. 

पहले भी सामने आ चुके हैं केस

Advertisement

पालतू कुत्ते के एग्रेसिव होने के केस पहले भी सामने आ चुके हैं. इससे पहले 9 अक्टूबर को ही नोएडा सेक्टर 24 थाना क्षेत्र में पिट बुल ब्रीड के एक पालतू खूंखार कुत्ते ने स्ट्रीट डॉग को शिकार बना लिया था. कुत्ते को बार-बार छुड़ाने की कोशिश की गई थी, लेकिन खूंखार कुत्ते ने स्ट्रीट डॉग को नहीं छोड़ा था. घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था.

पिट बुल नस्ल का पाल रखा था कुत्ता

सोशल मीडिया यूजर्स कुत्ते के मालिक पर कार्रवाई की मांग की थी. जानकारी के मुताबिक वीडियो सेक्टर 53 के सामने गिझोड़ का था. बताया गया कि हमला करने वाले कुत्ते के मालिक नरेंद्र शर्मा गिझोड़ गांव में ही रहते थे. उन्होंने पाकिस्तानी पिट बुल नस्ल का यह खूंखार कुत्ता पाल रखा था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement