Advertisement

यूपी में चुनाव हारने के बाद बीजेपी में शुरू हुआ वार-पलटवार, संजीव बालियान और संगीत सोम में जुबानी जंग 

यूपी में चुनाव हारने के बाद अब बीजेपी में वार-पलटवार का दौर शुरू हो गया है. पहले संजीव बालियान ने संगीत सोम पर आरोप लगाया था कि उन्होंने सपा प्रत्याशी को खुलकर चुनाव लड़ाया था. वहीं अब संगीत सोम ने कहा कि उन्हें पार्टी फोरम पर ही बात रखनी चाहिए.

चुनाव हारने के बाद संजीव बालियान और संगीत सोम में जुबानी जंग चुनाव हारने के बाद संजीव बालियान और संगीत सोम में जुबानी जंग
उस्मान चौधरी
  • मेरठ,
  • 11 जून 2024,
  • अपडेटेड 3:09 PM IST

लोकसभा चुनाव में हार के बाद अब यूपी बीजेपी में आरोपों का दौर शुरू हो गया है. पहले पूर्व केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने बीजेपी के पूर्व विधायक संगीत सोम पर आरोप लगाया था कि उन्होंने सपा प्रत्याशी को खुलकर चुनाव लड़ाया. इस पर पलटवार करते हुए संगीत सोम ने कहा कि उन्हें जो भी बात कहनी है पार्टी के फोरम पर रखें. घर की बात बाहर नहीं ला सकते हैं. 

Advertisement

मेरठ की सरधना सीट से पूर्व विधायक संगीत सोम ने पूर्व केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि उन्होंने कहा था कि उन्हें चुनाव हराने में जयचंदों का भी हाथ है. संगीत सोम ने कहा कि मैं भी 2022 में चुनाव हारा था, लेकिन मैंने कभी भी मीडिया के सामने अपनी हार का ठीकरा किसी पर नहीं फोड़ा. उन्हें अपनी बात पार्टी फोरम पर रखनी चाहिए, हम भी वहीं अपनी बात रखेंगे.   

'मैं मीडिया के सामने इसलिए आया...'

पूर्व विधायक ने कहा कि मैं मीडिया के सामने इसलिए आया क्योंकि मुझर मेरा नाम लेके आरोप लगाया गया है. मैं पार्टी से रिक्वेस्ट करूंगा कि इसकी पूरी जांच हो. संजीव बालियान जी से कहूंगा कि आप अपनी बात पार्टी के फोरम पर रखें, घर की बात बाहर नहीं ला सकते हैं. चुनाव आपको बीजेपी का कार्यकर्ता ही जिताएंगे ना कि सपा के कार्यकर्ता.  

Advertisement

इन्होंने खुलकर सपा प्रत्याशी को चुनाव लड़ाया: बालियान

मुजफ्फरनगर से चुनाव हारने के बाद संजीव बालियान ने संगीत सोम से जुड़े सवाल पर बिना नाम लिए कहा था कि इन्होंने खुलकर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी को चुनाव लड़ाया. ये सरकारी सुविधाएं लिए हुए हैं. पार्टी को इनके खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए. इस दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री ने सीधे तौर पर किसी का नाम तो नहीं लिया था, लेकिन पार्टी के अंदर भितरघात से भी इनकार नहीं कियाबता दें कि मुजफ्फरनगर सीट से इस बार समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी हरेंद्र मलिक ने जीत हासिल की है. 

चुनाव के बीच ही सामने आया था विवाद

बता दें कि चुनाव के बीच ही संजीव बालियान और संगीत सोम के बीच विवाद खुलकर सामने आ गया था. बालियान ने कहा था कि चुनाव के बाद वह विरोधियों को देखेंगे. उनका इशारा संगीत सोम की ओर था, जिस पर सरधना से पूर्व विधायक ने जवाब दिया था कि संजीव बालियान छोड़िए, मुझे कोई नहीं देख पाएगा. संगीत सोम ने आगे कहा था, "संजीव बालियान ने मेरे बारे में नहीं, उन्होंने हरेंद्र मलिक को कहा होगा. अगर संगीत सोम के लिए कोई कहता है तो संगीत सोम को कोई नहीं देख पाएगा. मैं भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता हूं. नाराजगी की खबर आ रही है. मेरी संजीव बालियान से कोई नाराजगी नहीं है. संजीव बालियान ने मेरी कोई भैंस नहीं खोल रखी, जो मेरी नाराजगी होगी."
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement