Advertisement

मथुरा में 2 साल पहले पूर्व प्रधान का हुआ था मर्डर, बदला लेने के लिए बेटे ने आरोपी को भरी पंचायत में मारी गोली

मथुरा (Mathura) में सनसनीखेज वारदात सामने आई है. यहां भरी पंचायत में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. सूचना के बाद पुलिस अफसर मौके पर पहुंचे और जायजा लिया. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. घटना के पीछे पुरानी रंजिश बताई जा रही है.

भरी पंचायत में युवक की हत्या. भरी पंचायत में युवक की हत्या.
मदन गोपाल शर्मा
  • मथुरा,
  • 24 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 8:19 AM IST

UP News: मथुरा (Mathura) में शेरगढ़ के पैगांव में सीताराम बगीची पर समाज की कुरीतियों को लेकर पंचायत बुलाई गई थी. इस पंचायत में पूर्व प्रधान स्व. रामवीर का बेटा कृष्णा चौधरी भी पहुंचा था. कृष्णा ने अपने पिता की हत्या का बदला लेने के अमोल पहलवान को भरी पंचायत में गोलियों से भून दिया. इससे अनमोल की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

Advertisement

वारदात को अंजाम देने के बाद कृष्णा चौधरी मौके से फरार हो गया. घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और जायजा लिया.

दरअसल, पैगांव में 29 जनवरी 2022 को कोकिलावन मार्ग पर तीन शूटरों ने उस समय के प्रधान रामवीर की हत्या कर दी थी. इस मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने अमोल पहलवान को मुख्य आरोपी बनाया था. इसके बाद समाज की कुरीतियों को लेकर पंचायत बुलाई गई थी, जिसमें रामवीर के बेटे कृष्णा चौधरी ने भरी पंचायत में अमोल पहलवान की हत्या कर दी.

यह भी पढ़ें: भिवाड़ी में बदमाशों का तांडव, बंदूक के दम पर ज्वेलरी शॉप को लूटा, मालिक की गोली मारकर हत्या- Video

हत्या की वारदात के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. एसएसपी शैलेश कुमार पांडे का कहना है कि शेरगढ़ क्षेत्र के पैगांव में हत्या की घटना हुई है, जिसमें अमोल पहलवान नाम के व्यक्ति को गोली लगी थी. उसके परिजन जब अस्पताल लेकर पहुंचे तो डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. गांव में एक स्थानीय विषय पर पंचायत चल रही थी, जिसमें कृष्णा चौधरी और अमोल पहलवान भी था, दोनों के बीच कहासुनी हुई थी.

Advertisement

मृतक के परिजनों का कहना है कि कृष्णा और उसके साथियों ने अमोल पर गोली चला दी, जिससे वह घायल हो गया. जब अस्पताल ले गए तो डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. एसएसपी ने कहा कि घटना के पीछे पुरानी रंजिश है. 2022 में कृष्णा चौधरी के पिता रामवीर की हत्या हुई थी. हत्या का मुख्य आरोपी अमोल पहलवान था. वह जेल भी गया था. इस घटना में जितने भी लोग शामिल होंगे, उनको गिरफ्तार किया जाएगा. पूरे मामले पर नजर रखी जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement