Advertisement

यूपी: हमीरपुर में 4 साल के बच्चे की रेप के बाद हत्या, नदी किनारे निर्वस्त्र हालत में मिला शव

उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में चार साल के बचे के साथ पहले रेप क‍िया गया फिर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी गई. सुबह नदी के दलदल में मासूम का शव देख इलाके में हड़कंप मच गया. मामले में पड़ोस के आरोपी युवक को हिरासत में लिया गया है.

हमीरपुर में मासूम की हत्या से हड़कंप हमीरपुर में मासूम की हत्या से हड़कंप
नाह‍िद अंसारी
  • हमीरपुर ,
  • 20 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 1:23 PM IST

यूपी के हमीरपुर जिले से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है. यहां में घर के बाहर खेल रहे चार साल के बच्चे को पहले तो अगवा किया गया फिर दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या कर दी गई. आज सुबह नदी किनारे बच्चे का शव पड़ा मिला तो इलाके में हड़कंप मच गया. शव से कपड़े गायब थे. 

32 साल के एक पड़ोसी पर बच्चे के अपहरण, दुष्कर्म और हत्या का आरोप लगा है. फिलहाल, आरोपी को पुलिस ने हिरासत में ले कर पूछताछ शुरू कर दी है. मामला मौदहा थाना इलाके के गांव का है. 

Advertisement

आरोप है कि पड़ोसी ने मासूम के साथ दुराचार कर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी. फिर शव नदी के किनारे फेंककर अपने घर आ गया. सुबह जब बच्चे का शव बरामद हुआ तो हड़कंप मच गया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्चे का शव मेडिकल परीक्षण और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस अधीक्षक समेत आलाधिकारियों ने गांव पहुंचकर जायजा लिया. 
 
बच्चे से रेप फिर मर्डर, आरोपी हिरासत में 

आरोप है कि तौकीर अहमद उर्फ बाबू गुरुवार की रात चार साल के मासूम दीपक (पुत्र जितेंद्र) को बहला-फुसलाकर अपने साथ गांव के पास बह रही चंद्रावल नदी के किनारे ले गया. वहां उसने दरिंदगी की सारी हदें पार करते हुए मासूम के साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया. फिर उसकी गला दबा कर हत्या कर दी और शव को नदी के दलदल में फेंक दिया.  

Advertisement

इधर दीपक के घर से गायब होने पर उसके परिजनों ने उसकी तलाश करना शुरू किया. तभी दीपक के चचेरे भाई ने बताया कि उसने गांव के बाबू (तौकीर) के साथ रात में दीपक को देखा था. फिर सुबह नदी के किनारे दलदल में दीपक का शव मिला तो तौकीर पर शक गहरा गया. जिसपर पुलिस ने आरोपी तौकीर को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया. 

मृतक दो बहनों के बीच अकेला भाई था. वह गांव के आंगनबाड़ी केंद्र में पढ़ता था. उसके पिता जितेंद्र पेशे से ट्रक चालक हैं. इस घटना के बाद घरवाओं का रो-रो कर बुरा हाल है. वहीं, आरोपी तौकीर के तीन बच्चे हैं. लेकिन उसके गलत आचरणों के चलते उसकी पत्नी व बच्चे उसके साथ नहीं रहते हैं. मामले की जांच पड़ताल के आधार के बाद कोतवाली पुलिस ने तौकीर को शुक्रवार तड़के उसके घर से गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल, उससे पूछताछ की जा रही है.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement