Advertisement

नोएडा: लोन दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी करने वाले तीन गिरफ्तार, फर्जी फाइनेंस कंपनी बनाकर लोगों को देते थे झांसा

नोएडा पुलिस और साइबर क्राइम टीम ने लोन दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का खुलासा किया है. पुलिस ने गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है. आरोपी सोशल मीडिया के जरिए ठगी की वारदातों को अंजाम देते थे. आरोपियों के पास से 4 लैपटॉप, 14 मोबाइल, 18 चेकबुक समेत कई दस्तावेज बरामद हुए.

ठगी करने वाले बदमाश गिरफ्तार (प्रतीकात्मक फोटो) ठगी करने वाले बदमाश गिरफ्तार (प्रतीकात्मक फोटो)
भूपेन्द्र चौधरी
  • नोएडा ,
  • 10 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 6:43 PM IST

नोएडा पुलिस और साइबर क्राइम टीम ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए लोन दिलाने के नाम पर लोगों से लाखों रुपये की ठगी करने वाले गैंद का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने इस गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है, जो सोशल मीडिया पर फर्जी प्रचार कर लोगों को जाल में फंसाते थे. आरोपियों के पास से 4 लैपटॉप, 14 मोबाइल फोन, 1 प्रिंटर, 18 चेकबुक, 5 चेक, 50 विजिटिंग कार्ड और 9 मोहरें बरामद हुई हैं.

Advertisement

पिछले कुछ समय से थाना सेक्टर-63, नोएडा की साइबर हेल्प डेस्क पर शिकायतें मिल रही थीं कि सेक्टर-63 के एच-169 में स्थित एक कंपनी मनी ऑन नवाकर के नाम से लोन दिलाने के नाम पर लोगों से पैसे ऐंठ रही है. जांच में सामने आया कि आरोपियों ने मनी ऑन नवाकर फाइनेंशियल सर्विसेज, मनी वन मैनेजमेंट सर्विसेज और नवाकर फाईनोविजन इंडिया प्रा. लि. नाम से फर्जी कंपनियां बना रखी थीं.

लोन दिलाने के नाम पर करोड़ों की ठगी

ये लोग सोशल मीडिया पर बड़े-बड़े लोन दिलाने का दावा करते थे. जब कोई शख्स लोन लेने के लिए संपर्क करता था, तो उससे दस्तावेज मंगवाकर लोन की राशि का 3%+18% जीएसटी बतौर सर्विस चार्ज ले लेते थे. इसके बाद, उसका क्रेडिट स्कोर खराब बताकर लोन देने से इनकार कर देते थे और कॉल उठाना बंद कर देते थे. इस तरह इनके द्वारा सैकड़ों लोगों को ठगा गया.

Advertisement

पीड़ितों की शिकायत से खुला मामला

एक पीड़ित ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि आरोपियों ने उससे 1,38,155 रुपये लिए और 9,98,000 रुपये का चेक भेजकर लोन मिलने का भरोसा दिलाया, लेकिन बाद में कोई लोन नहीं मिला. पुलिस जांच में पता चला कि आरोपियों के बैंक खातों पर पहले से ही गुजरात और मध्य प्रदेश में साइबर धोखाधड़ी की शिकायतें दर्ज हैं.

गिरफ्तार आरोपियों पर सख्त कार्रवाई

नोएडा पुलिस का कहना है कि गैंग ने खासतौर पर दूर-दराज के लोगों को अपना शिकार बनाया ताकि वो ऑफिस आकर शिकायत ना कर सकें. फिलहाल, पुलिस गिरफ्तार आरोपियों को जेल भेज चुकी है और आगे की जांच में जुट गई. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement