Advertisement

यूपी में शांतिपूर्वक संपन्न हुई जुमे की नमाज, लखनऊ से लेकर संभल तक अलर्ट रही पुलिस

लखनऊ में अलविदा की नमाज शांतिपूर्ण तरीके से अदा की गई. वहीं, संभल में पिछले साल 24 नवंबर को हुई हिंसा के बाद से तनाव बना हुआ है. यहां भी अलविदा की नमाज शांतिपूर्ण तरीके से अदा की गई. 

संभल में हुई जुमे की नमाज संभल में हुई जुमे की नमाज
aajtak.in
  • लखनऊ ,
  • 28 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 7:09 PM IST

रमजान के आखिरी शुक्रवार को अलविदा जुम्मा की नमाज उत्तर प्रदेश की मस्जिदों में शांतिपूर्वक अदा की गई. इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे. शुक्रवार की नमाज को देखते हुए पूरे राज्य में सुरक्षा उपाय बढ़ा दिए गए थे. हर जिले के संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया था. 

लखनऊ में अलविदा की नमाज शांतिपूर्ण तरीके से अदा की गई. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच नमाज शांतिपूर्ण तरीके से अदा की गई. किसी अप्रिय घटना की खबर नहीं है. वहीं, संभल में पिछले साल 24 नवंबर को हुई हिंसा के बाद से तनाव बना हुआ है. यहां भी अलविदा की नमाज शांतिपूर्ण तरीके से अदा की गई. 

Advertisement

संभल के जिला मजिस्ट्रेट (डीएम) राजेंद्र पेंसिया ने पत्रकारों से बात करते हुए नमाज के शांतिपूर्ण आयोजन का श्रेय जनता के मजबूत समर्थन को दिया. उन्होंने कहा कि शांति समिति के सदस्यों ने स्वयंसेवकों को तैनात किया था, जिन्होंने पुलिस और प्रशासन के साथ मिलकर शांतिपूर्ण और व्यवस्थित नमाज सुनिश्चित की. 

अमेठी में कड़ी सुरक्षा के बीच जिले भर की 367 मस्जिदों में शुक्रवार की नमाज शांतिपूर्ण तरीके से अदा की गई. पुलिस अधीक्षक (एसपी) अपर्णा रजत कौशिक ने कहा कि संवेदनशील इलाकों पर सीसीटीवी के जरिए नजर रखी गई और अमेठी, जगदीशपुर और जायस में जामा मस्जिद समेत प्रमुख स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किए गए. एसपी ने पुष्टि की कि पूरे जिले में नमाज बिना किसी घटना के संपन्न हुई. 

मिर्जापुर में भी अलविदा की नमाज शांतिपूर्वक संपन्न हुई. अपर पुलिस अधीक्षक नितेश कुमार ने बताया कि जिले में कोई अप्रिय घटना नहीं हुई. उन्होंने कहा कि जिले की सबसे बड़ी मस्जिदों में से एक इमामबाड़ा में नमाजियों की संख्या सामान्य दिनों जैसी ही रही. मस्जिद में नमाज दोपहर 12:30 बजे शुरू हुई. इस दौरान मस्जिद के आसपास कड़ी सुरक्षा व्यवस्था थी. 

Advertisement

वाराणसी, कानपुर, हाथरस, लखनऊ आदि कुछ जगहों पर मुस्लिमों ने हाथ में काली पट्टी बांधकर वक्फ बिल के विरोध में सांकेतिक प्रदर्शन किया. हालांकि, कहीं से कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं आई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement