Advertisement

दोस्त ने कॉल कर मिलने बुलाया, फिर गोली मारकर कर दी हत्या... दो दिन पहले हुआ था विवाद

ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) में दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. यहां एक युवक ने अपने दोस्त को कॉल करके मिलने बुलाया. इसके बाद अपने साथियों संग मिलकर गोली मारकर दोस्त की हत्या कर दी. हत्या की वारदात से इलाके में दहशत फैल गई. पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

घटना के बाद मौके पर लगी भीड़. घटना के बाद मौके पर लगी भीड़.
भूपेन्द्र चौधरी
  • नोएडा,
  • 18 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 12:48 PM IST

ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) में सनसनीखेज वारदात सामने आई है. यहां आपसी कहासुनी में एक दोस्त ने अपने दोस्त को चार साथियों संग मिलकर गोलियों से भून दिया. हत्या से पहले आरोपी ने मृतक को कॉल कर मिलने के लिए बुलाया था. इसके बाद घात लगाए बैठे आरोपियों ने गोलियों से उसकी हत्या कर दी. इस घटना के बाद मृतक के परिजनों ने शव सड़क पर रखकर जाम लगा दिया. वारदात के बाद से आरोपी फरार हैं, जिनकी तलाश में पुलिस की कई टीमों का गठन किया गया है.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, पूरा मामला ग्रेटर नोएडा के थाना कासना इलाके के लुक्सर गांव में देर रात का है. यहां विनय नाम का युवक लुक्सर गांव का रहने वाला था. उसकी दोस्ती गांव के ही रहने वाले नितिन से थी. दो दिन पहले किसी बात को लेकर दोनों में विवाद हुआ था.

बात इतनी बढ़ गई कि शनिवार की देर रात नितिन ने कॉल करके विनय को घर के बाहर बुलाया, इसके बाद अपने चार साथियों के साथ मिलकर नितिन ने अपने दोस्त विनय पर फायरिंग कर दी और मौके से फरार हो गया. घटना के बाद परिजन और ग्रामीण विनय को अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

यह भी पढ़ें: 3 बच्चों के पिता ने शादी से इनकार करने पर नाबालिग से रेप के बाद की हत्या... आरोपी के घर पर चला बुलडोजर

इस मामले को लेकर ग्रेटर नोएडा एडीसीपी अशोक कुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई थी. शव का पंचनामा भरवाया जा रहा है. परिजनों से बात की जा रही है. परिजनों के तहरीर का आधार पर केस दर्ज किया जा रहा है. टीमें गठित कर दी गई हैं, जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Advertisement

इस घटना के बाद सुबह मृतक के परिजनों ने शव को कासना रोड पर रखकर जाम लगा दिया. परिजनों का कहना है कि जब तक आरोपी पकड़े नहीं जाएंगे, तब तक शव का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे. वहीं पुलिस के आलाधिकारी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे और परिजनों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement