Advertisement

'पत्रकार बनकर दोस्ती, रेप फिर मस्जिद में धर्मांतरण...', पीड़िता ने पुलिस को सुनाई दर्द भरी दास्तां

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में धर्मांतरण का मामला सामने आया है. युवती का आरोप है कि वह तीन साल पहले सोशल मीडिया से दीपक चौधरी के संपर्क में आई थी. बाद में पता चला कि दीपक चौधरी असल में खालिद चौधरी है. इसके बाद वह जबरन धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने लगा.

सांकेतिक तस्वीर. सांकेतिक तस्वीर.
aajtak.in
  • गाजियाबाद,
  • 24 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 3:21 PM IST

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में कथित तौर पर धर्म परिवर्तन का मामला सामने आया है. एक दलित युवती का आरोप है कि युवक ने सोशल मीडिया के जरिए नाम बदलकर दोस्ती की. इसके बाद रेप किया और  गर्भपात कराने के लिए मजबूर किया. इतना ही नहीं इसके बाद धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने लगा. फिलहाल, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.  

Advertisement

युवती की शिकायत के मुताबिक, तीन साल पहले वो सोशल मीडिया के जरिए दीपक चौधरी नाम के युवक के संपर्क में आई थी. उसने खुद को एक चैनल का पत्रकार बताया था. फिर दोनों में बातचीत होने लगी और दोस्ती हो गई. इसके बाद दोनों सितंबर 2022 में साथ रहने लगे.

'जबरन कराया गया धर्म परिवर्तन'

पीड़िता ने बताया कि गर्भवती होने पर युवक ने उसका गर्भपात करवा दिया. इसके बाद धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने लगा और जबरन धर्मांतरण करा भी दिया. प्रताड़ना की ये दास्तां यहीं नहीं थमी, उसने गोमांस खाने के लिए मजबूर किया और मना करने पर पीटा.

आरोपी ने कबूल किया गुनाह 

पुलिस के मुताबिक, सितंबर 2022 में आरोपी खालिद चौधरी के साथ रहने वाली दलित युवती को गर्भपात कराने के लिए मजबूर किया गया था. चौधरी को शनिवार रात गिरफ्तार किया गया था और पूछताछ के दौरान उसने अपना अपराध कबूल कर लिया.

Advertisement

डीसीपी निपुण अग्रवाल का बयान

मामले में डीसीपी निपुण अग्रवाल ने बताया कि युवती की शिकायत पर विजय नगर पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की गई. इसमें अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम और गैरकानूनी धार्मिक रूपांतरण निषेध अधिनियम की संबंधित धाराएं लगाई गई है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement