Advertisement

UP: ट्रेन में दोस्ती करना पड़ा भारी, मां को बेहोश कर बच्चा चोरी कर फरार हुई महिला

चंदौली में जीआरपी को बड़ी सफलता मिली है. जीआरपी ने तीन दिन पहले पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन से चोरी हुए बच्चे को बरामद कर आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी महिला ने ट्रेन में एक महिला से दोस्ती की. फिर पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन में खाना खाने के दौरान साथी महिला को बेहोश कर उसके दो साल के बच्चे को लेकर फरार हो गई थी.

बच्चा चुराने वाली महिला गिरफ्तार बच्चा चुराने वाली महिला गिरफ्तार
उदय गुप्ता
  • चंदौली,
  • 07 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 9:38 PM IST

दिल्ली-हावड़ा रेल रूट के सर्वाधिक व्यस्ततम जकंशन पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक महिला को ट्रेन में दूसरी महिला से दोस्ती करना भारी पड़ गया. बताया जा रहा है कि दोनों महिला एक ही स्टेशन से चढ़ी थी और दोनों साथ ही पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन पहुंची थी. इसके बाद दोनों ने खाना खाया. इस दौरान एक महिला ने दूसरी महिला को कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर बेहोश कर दिया. फिर उसके दो साल के बच्चे को लेकर फरार हो गई.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, बिहार के औरंगाबाद की रहने वाली रीना देवी अपने दो साल के मासूम बेटे के साथ तीन/चार सितंबर की रात को दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन आ रही थी. यहां से उसे मगध एक्सप्रेस पकड़कर अलीगढ़ जाना था. महिला ने बिहार के रफीगंज से दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन के लिए ट्रेन पकड़ी थी. इस दौरान रफीगंज स्टेशन पर एक महिला से उसकी दोस्ती हो गई. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पहुंचने के बाद दोनों महिलाएं ट्रेन से उतरी और साथ में खाना खाया. 

रीना को बेहोश कर बच्चे को लेकर फरार हुई महिला  

इस दौरान आरोपी महिला ने दूसरी रीना देवी को कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर बेहोश कर दिया. फिर उसके दो साल के बच्चे को उठाया और वहां से फरार हो गई. काफी देर बाद जब रीना को होश आया तो उसने देखा कि उसका बच्चा नहीं है और वो महिला सहयात्री भी गायब है. इसके बाद रीना ने पूरे स्टेशन में चीखने-चिल्लाते हुए अपने बच्चे को ढूंढा. मगर, वो नहीं मिला तो इससे चिंतित महिला ने राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) में शिकायत दर्ज कराई. जीआरपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए बच्चे की तलाश शुरू कर दी.

Advertisement

जीआरपी ने बच्चे को बरामद कर आरोपी महिला को किया गिरफ्तार

इस मामले में जीआरपी के प्रभारी निरीक्षक सुरेश कुमार सिंह ने बताया कि पीड़ित महिला की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर जीआरपी ने जांच शुरू की. फिर सर्विलांस और मुखबिर की सूचना पर घटना के तीन दिन बाद जीआरपी ने चंदौली मझवार स्टेशन से बच्चे को सकुशल बरामद किया. साथ ही आरोपी महिला को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement