
दिल्ली के जनकपुरी की रहने वाली एक युवती को यूपी के महराजगंज के युवक से इंस्टाग्राम पर प्यार हो गया. युवक से मिलने के लिए युवती परिजनों से बगावत करके महराजगंज पहुंचकर बस स्टेशन पर बॉयफ्रेंड का इंतजार करने लगी. देर रात तक बॉयफ्रेंड जब नही पहुंचा तो आसपास मौजूद दुकानदारों युवती के बारे में पुलिस को सूचित किया.
जिसके बाद महिला कॉन्स्टेबल के साथ पहुंचे पुलिसवालों ने युवती को महिला थाने लाकर उसके परिजनों को सूचित किया. फोन पर परिजनों ने एक स्थानीय रिश्तेदार को बुलाकर उसे सुपुर्द करने के लिए कहा. आइए जानते हैं पूरा मामला...
बता दें कि मामला महराजगंज जिले का है, जहां बीती रात ठंड में एक युवती सिसक-सिसक कर रो रही थी. जिसपर कुछ लोगों ने युवती से बात की तो उसने कहा कि थोड़ी देर में उसका बॉयफ्रेंड आने वाला है. मगर कई घंटे बीत जाने के बाद भी कोई उसे लेने नहीं आया. जिसपर दुकानदारों ने डायल-112 पर फोन कर पुलिस को इसकी सूचना दी.
परिवार से लड़कर महराजगंज पहुंची थी युवती
बताया जा रहा है कि 5 महीने पहले युवती की महराजगंज के युवक से इंस्टाग्राम पर दोस्ती हुई थी. बातचीत के दौरान उनमें प्यार हो गया. बीते दिन युवती अपने घरवालों से लड़कर महराजगंज उससे मिलने के लिए पहुंच गई. युवती बॉयफ्रेंड से मिलने 844 किलोमीटर दूर आई थी. लेकिन बॉयफ्रेंड गच्चा दे गया.
युवती ने बताया कि वह दिल्ली के उत्तमनगर थाने के एक मुहल्ले की रहने वाली है. बस से महराजगंज अपने बॉयफ्रेंड के पास आई है. लेकिन बॉयफ्रेंड उसे लेने नहीं आ सका. ऐसे में युवती पुलिस से अपील करती है कि उसे छोड़ दिए जाए क्योंकि बॉयफ्रेंड कभी भी उसे लेने आ सकता है. लेकिन बॉयफ्रेंड का फोन बंद जा रहा था. ऐसे में पुलिस ने युवती को थाने में बैठा लिया और उसके परिजनों को सूचित कर दिया. उसकी कॉउंसलिंग भी कराई गई.
मां से बात करते ही रोने लगी युवती
जब लड़की के बॉयफ्रेंड से संपर्क नही हो पाया है तो पुलिस ने युवती से नंबर लेकर परिजनों से उसकी बात कराई. जब युवती ने अपनी मां से बात की तो वो जोर-जोर से रोने लगी. पता चला कि वो दो दिन पहले घर से निकली थी. भूख-प्यास से उसका चेहरा उतर गया था. आखिर में फोन पर परिजनों के कहने के बाद एक रिश्तेदार को युवती को सौंप दिया गया.
मामले में नगर चौकी इंचार्ज अंकित सिंह ने कहा कि परिजनों से बात करने के बाद युवती को उसके एक नजदीकी रिश्तेदार, जो रिश्ते में उसके मामा लगते हैं, के हाथों सुपुर्द कर दिया गया है. उसके बॉयफ्रेंड की तलाश की जा रही है. अगर कोई शिकायत मिलती है तो अग्रिम कार्यवाही की जाएगी.