Advertisement

इंस्टाग्राम पर दोस्ती, फिर प्यार... दिल्ली से मिलने यूपी आई लड़की तो बॉयफ्रेंड हो गया फरार

मामला महराजगंज जिले का है, जहां बीती रात ठंड में एक युवती सिसक-सिसक कर रो रही थी. जिसपर कुछ लोगों ने युवती से बात की तो उसने कहा कि थोड़ी देर में उसका बॉयफ्रेंड आने वाला है. मगर कई घंटे बीत जाने के बाद भी कोई उसे लेने नहीं आया.

दिल्ली से महराजगंज पहुंची थी लड़की (सांकेतिक फोटो) दिल्ली से महराजगंज पहुंची थी लड़की (सांकेतिक फोटो)
अमितेश त्रिपाठी
  • महराजगंज ,
  • 26 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 3:16 PM IST

दिल्ली के जनकपुरी की रहने वाली एक युवती को यूपी के महराजगंज के युवक से इंस्टाग्राम पर प्यार हो गया. युवक से मिलने के लिए युवती परिजनों से बगावत करके महराजगंज पहुंचकर बस स्टेशन पर बॉयफ्रेंड का इंतजार करने लगी. देर रात तक बॉयफ्रेंड जब नही पहुंचा तो आसपास मौजूद दुकानदारों युवती के बारे में पुलिस को सूचित किया. 

जिसके बाद महिला कॉन्स्टेबल के साथ पहुंचे पुलिसवालों ने युवती को महिला थाने लाकर उसके परिजनों को सूचित किया. फोन पर परिजनों ने एक स्थानीय रिश्तेदार को बुलाकर उसे सुपुर्द करने के लिए कहा. आइए जानते हैं पूरा मामला...  

Advertisement

बता दें कि मामला महराजगंज जिले का है, जहां बीती रात ठंड में एक युवती सिसक-सिसक कर रो रही थी. जिसपर कुछ लोगों ने युवती से बात की तो उसने कहा कि थोड़ी देर में उसका बॉयफ्रेंड आने वाला है. मगर कई घंटे बीत जाने के बाद भी कोई उसे लेने नहीं आया. जिसपर दुकानदारों ने डायल-112 पर फोन कर पुलिस को इसकी सूचना दी.

परिवार से लड़कर महराजगंज पहुंची थी युवती

बताया जा रहा है कि 5 महीने पहले युवती की महराजगंज के युवक से इंस्टाग्राम पर दोस्ती हुई थी. बातचीत के दौरान उनमें प्यार हो गया. बीते दिन युवती अपने घरवालों से लड़कर महराजगंज उससे मिलने के लिए पहुंच गई. युवती बॉयफ्रेंड से मिलने 844 किलोमीटर दूर आई थी. लेकिन बॉयफ्रेंड गच्चा दे गया.

युवती ने बताया कि वह दिल्ली के उत्तमनगर थाने के एक मुहल्ले की रहने वाली है. बस से महराजगंज अपने बॉयफ्रेंड के पास आई है. लेकिन बॉयफ्रेंड उसे लेने नहीं आ सका.  ऐसे में युवती पुलिस से अपील करती है कि उसे छोड़ दिए जाए क्योंकि बॉयफ्रेंड कभी भी उसे लेने आ सकता है. लेकिन बॉयफ्रेंड का फोन बंद जा रहा था. ऐसे में पुलिस ने युवती को थाने में बैठा लिया और उसके परिजनों को सूचित कर दिया. उसकी कॉउंसलिंग भी कराई गई. 
 
मां से बात करते ही रोने लगी युवती

Advertisement

जब लड़की के बॉयफ्रेंड से संपर्क नही हो पाया है तो पुलिस ने युवती से नंबर लेकर परिजनों से उसकी बात कराई. जब युवती ने अपनी मां से बात की तो वो जोर-जोर से रोने लगी. पता चला कि वो दो दिन पहले घर से निकली थी. भूख-प्यास से उसका चेहरा उतर गया था. आखिर में फोन पर परिजनों के कहने के बाद एक रिश्तेदार को युवती को सौंप दिया गया. 

मामले में नगर चौकी इंचार्ज अंकित सिंह ने कहा कि परिजनों से बात करने के बाद युवती को उसके एक नजदीकी रिश्तेदार, जो रिश्ते में उसके मामा लगते हैं, के हाथों सुपुर्द कर दिया गया है. उसके बॉयफ्रेंड की तलाश की जा रही है. अगर कोई शिकायत मिलती है तो अग्रिम कार्यवाही की जाएगी. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement