Advertisement

गुड्डू मुस्लिम, असद से बल्ली पंडित तक... उमेश पाल हत्याकांड के वो किरदार, जो हैं पुलिस के रडार पर

उमेश पाल हत्याकांड में कई ऐसे किरदार है जो शूटआउट में भले ही शामिल नहीं थे, लेकिन उन पर साजिश और शूटरों की मदद का आरोप है. आइए जानते हैं कि इस हत्याकांड के कौन-कौन से प्रमुख किरदार हैं, जो पुलिस की रडार पर हैं-

बल्ली पंडित और साबिर के साथ शाइस्ता परवीन का वीडियो वायरल बल्ली पंडित और साबिर के साथ शाइस्ता परवीन का वीडियो वायरल
संतोष शर्मा
  • लखनऊ,
  • 13 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 11:17 AM IST

उमेश पाल हत्याकांड में शामिल सभी शूटर और अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन पर इनाम घोषित किया जा चुका है, लेकिन इस हत्याकांड में कई ऐसे किरदार है जो शूटआउट में भले ही शामिल नहीं थे, पर उन पर साजिश और शूटरों की मदद का आरोप है. आइए जानते हैं कि इस हत्याकांड के कौन-कौन से प्रमुख किरदार हैं, जो पुलिस की रडार पर हैं-

Advertisement

उमेश पाल हत्याकांड का सबसे प्रमुख किरदार अतीक अहमद का बेटा असद है. असद अतीक का तीसरा नंबर का बेटा है, उमेश पाल हत्याकांड में क्रेटा कार से उतरकर पिस्टल से फायरिंग करने वाला असद बताया जा रहा है. असद लखनऊ में रहकर एलएलबी की पढ़ाई कर रहा है. वर्तमान में असद पर ढाई लाख का इनाम है जिसकी तलाश में टीमें उत्तर प्रदेश, गुजरात, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल से लेकर नेपाल में तक खाक छान रही हैं.

गुड्डू मुस्लिम

गुड्डू मुस्लिम, उमेश पाल हत्याकांड में गुड्डू मुस्लिम बमबाजी करता नजर आ रहा है. वह पुराना हिस्ट्रीशीटर अपराधी रहा है. उत्तर प्रदेश के तमाम माफियाओं से गुड्डू मुस्लिम के संबंध रहे हैं. बताया जा रहा है कि गुड्डू मुस्लिम, उमेश पाल हत्याकांड को अंजाम देने के बाद गोरखपुर की तरफ निकला था लेकिन अब पुलिस को उसका कोई सुराग हाथ नहीं लगा.

Advertisement

मोहम्मद गुलाम

मोहम्मद गुलाम प्रयागराज में बीजेपी के स्थानीय नेता का भाई है. उमेश पाल हत्याकांड का जो सीसीटीवी सामने आया, उसमें दुकान के अंदर खड़ा शूटर मोहम्मद गुलाम है, जो असद का बेहद करीबी है. एसटीएफ को आशंका है कि असद और गुलाम एक साथ किसी सुरक्षित स्थान पर छिप कर बैठ गए हैं.

साबिर

साबिर, अतीक अहमद का बेहद करीबी और भरोसेमंद शख्स है. अतीक अहमद और उसके बेटों के जेल जाने के बाद साबिर ही शाइस्ता की सुरक्षा में साथ रहने वाला व्यक्ति है. उमेश पाल हत्याकांड में साबिर, असद के साथ क्रेटा कार से बाहर निकलकर राइफल से फायरिंग करता है और साबिर ने ही उमेश पाल के गनर संदीप निषाद को गोली मारकर मौत के घाट उतारा था.

मोहम्मद अरमान 

अरमान बीते 20 सालों से प्रयागराज में कबाब पराठा की दुकान लगाकर रह रहा था. अतीक के करीबी के साथ अरमान घूमता था. उमेश पाल हत्याकांड में लाल रंग की बाइक से गुड्डू मुस्लिम को लाने वाला अरमान ही है. अरमान मूलत: बिहार का रहने वाला है, जिसकी तलाश में गया, समस्तीपुर, सासाराम में तक पुलिस छापेमारी कर रही है.

शाइस्ता परवीन

अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन पर 25000 का इनाम है. पुलिस को शक है कि उमेश पाल हत्याकांड को अंजाम देने के बाद सभी शूटर शाइस्ता के किराए वाले मकान में मिलने आए थे. शाइस्ता परवीन नामजद आरोपी है, जो हत्याकांड के बाद कोर्ट में पैरवी कर रही थी, लेकिन दो दिन पहले ही शाइस्ता परवीन पर 25000 का इनाम घोषित किया गया है.

Advertisement

सदाकत

सदाकत खान एलएलबी का स्टूडेंट है. इलाहाबाद विश्वविद्यालय के मुस्लिम हॉस्टल में रहता है. सदाकत के कमरे में ही शूटरों की मीटिंग हुई. प्लानिंग की एक-एक डिटेल यहीं तैयार हुई थी. सदाकत को गिरफ्तार किया जा चुका है. सूत्रों के मुताबिक, पूछताछ में सदाकत ने बताया कि साबरमती जेल में बंद अतीक ने उमेश पाल की हत्या की साजिश रची. उसके कहने पर दो लोग बरेली जेल में बंद अशरफ से मिलने पहुंचे थे. जहां शूटरों का नाम और हत्या का पूरा प्लान तैयार हुआ.

नफीस बिरयानी 

नफीस खान प्रयागराज में eat on बिरयानी के नाम से रेस्त्रां चलाता है. उमेश पाल हत्याकांड में जिस क्रेटा कार से अतीक अहमद का बेटा असद पहुंचा था, वह क्रेटा कार कुछ समय पहले तक नफीस के नाम थी, लेकिन वर्तमान में उस कार को नफीस ने रुखसार नामक महिला के नाम ट्रांसफर कर दी. बैंक में रुखसार का कोई ट्रांजैक्शन पुलिस को नहीं मिला है. वहीं रुखसार, नफीस अहमद के छोटे भाई की पत्नी बताई जा रही है. पुलिस को शक है कि कार ट्रांसफर साजिश का हिस्सा है.

बल्ली पंडित 

बल्ली पंडित अतीक का करीबी रहा है. बली पंडित को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. अतीक के जेल जाने के बाद बल्ली पंडित, शाइस्ता के लिए चुनावी काम देखता था. उमेश पाल हत्याकांड से कुछ दिन पहले का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया, जिसमें शाइस्ता के साथ साबिर और बल्ली साथ घूमते दिखे हैं. फ़िलहाल शाइस्ता के बारे में जानकारी जुटाने के लिए बल्ली को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement